/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Amit-Shah-1-3.jpg)
जगदलपुर। Amit Shah in CG गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के बस्तर आ रहे हैं। वे यहां 24 मार्च की शाम सीआरपीएफ के स्थापना दिवस में शामिल होंगे। इसके बाद 25 मार्च को करनपुर सीआरपीएफ परिसर में वे राइजिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में पूरे देश से करीब डेढ़ हजार जवान और अधिकारी शामिल होने पहुंचेंगे। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 60 से 70 अधिकारी व जवानों को सराहनीय, उत्कृष्ट और वीरता का अवार्ड दिया जाएगा। इससे पहले यहां परेड का आयोजन होगा। बाद में गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन होगा। माना जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद वे पार्टी नेताओं से भी मिलने पहुंचेंगे। सीआरपीएफ डीजी, प्रदेश के डीजी सहित कई सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। गृहमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय एयरपोर्ट में ट्रायल लैंडिंग की गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/02-1-404x559.jpg)
7 जनवरी को भी आए थे छत्तीसगढ़
बता दें कि इससे पहले शाह 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा था कि केन्द्र सरकार का प्रयास है कि 2024 के आम चुनावों से पहले देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाए। कोरबा पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरी। यहां 2023 और 24 में होने वाले चुनावों को लेकर जनता से समर्थन मांगा। शाह ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन लगाने होंगे। केंद्र और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनानी है। इस दौरान शाह ने भूपेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए खास
बता दें कि भाजपा के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत शाह ने 11 राज्यों की यात्रा की। कार्यक्रम का उद्देश्य 2024 के आम चुनाव से पहले लक्षित संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की जीत की संभावनाओं को मजबूती देना था। गृह मंत्री अमित छत्तीसगढ़ ने कोरबा जिले में पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से केंद्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। शाह का यह दौरा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अहम माना जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें