/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/narrotam-1-1.jpg)
भोपाल. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसान खुदकुशी पर सियासत को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस किसानों से कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं कर पाई, अब इस मुद्दे पर सियासत कर रही है।
"का वर्षा जब कृषि सुखाने!"
ये वही गोविंद सिंह जी है जिन्होंने @OfficeOfKNath सरकार में मंत्री रहते हुए जनता से माफी मांगी थी कि हम रेत का अवैध खनन नहीं रोक पाए। यदि उस समय पदयात्रा निकाली होती तो परिणामदायी होती है। आज प्रदेश जानता है कि वे पदयात्रा क्यों निकाल रहे हैं?@INCMPpic.twitter.com/ONFqQGDbmt— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 7, 2020
नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह की पदयात्रा को लेकर भी उन्हें आड़े हाथ लिया। गृह मंत्री के मुताबिक वो अपनी सरकार के समय प्रदेश में अवैध खनन नहीं रोक पाए, अब पदयात्रा क्यों निकाल रहे हैं, ये पूरा प्रदेश जानता हैं।
यह सच है कि जब से सावधानी घटी है तब से #coronavirus के मामले तेजी से बढ़े हैं। लोगों को अब और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार लोगों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरत रही है। सभी प्रकार के इलाज मुफ्त है। सभी से करबद्ध प्रार्थना है कि गंभीरता से सावधानी रखें।@healthminmppic.twitter.com/MsjSn1JGq2
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 7, 2020
वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर उन्होंने साफ किया कि मरीजों के इलाज में सरकार कोई कमी नहीं आने देगी, लेकिन लोगों को भी इससे मुकाबले के लिए सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us