Advertisment

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की घोषणा, बढ़ाया इनका मानदेय, आदेश जारी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की घोषणा, बढ़ाया इनका मानदेय, आदेश जारी Home Minister Narottam Mishra increased the honorarium of jail inmates vkj

author-image
deepak
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की घोषणा, बढ़ाया इनका मानदेय, आदेश जारी

आज रंग पंचमी के मौके पर मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी घोषणा की है। गृहमंंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेल में बंद कैदियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। मंत्री मिश्रा के अनुसार जेल में बंद कैदियों में से कुशल कैदियों का मानदेय 120 रूपए से बढ़ाकर 194 रूपए कर दिया है। प्रदेश की जेलों में सश्रम कारावास के निरुद्ध बंदियों की पारिश्रमिक दर को बढ़ाया गया कुशल श्रमिकों की पारिश्रमिक दर को 120 से बढ़ाकर 194 रुपए और अकुशल श्रमिकों की दर को 72 से बढ़ाकर 92 रुपए किया गया। प्रदेश की जेलों में सश्रम कारावास के 21000 बंदी निरुद्ध है।

Advertisment

मंत्री का कांग्रेस पर हमला

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है​ कि उनके प्रदेश अध्यक्ष 4 दिन से दुबई में बैठकर घेराव की प्लानिंग कर रहे है। मुझे सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस के राज भवन के घेराव की जानकारी मिली है। राजभवन घेराव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमलनाथ 4 दिन से दुबई में रहकर आंदोलन की बना रहे है रूपरेखा। सिवनी मामले को लेकर उन्होंने कहा है कि टेरर फंडिंग मामले में शिवनी से दो लोग हिरासत में लिए गए थे। अजीज और सुएब खान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। दो के पास से 26 आर्टिकल मिले है,जिसमे हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव के अलावा उपकरण शामिल है। विधानसभा सत्र को लेकर मंत्री मिश्रा ने कहा है कि होली की छुट्टी के बाद कल से विधानसभा का सत्र शुरू होगा। विधानसभा स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव और जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कल सदन की कार्रवाई के दौरान विचार किया जाएगा।

दिग्विजय सिंह पर बोले नरोत्तम

नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बोलते हुए कहा है कि वे खुद कहते है कि में जहाँ जाता हूं वहाँ कांग्रेस के वोट कट जाते है। इसके अलावा गृहमंत्री ने भोपाल में सब इंस्पेक्टर की खुदकुशी और महिला और बच्चे की मौत पर कहा है कि बहुत ही पीड़ा दायक प्रसंग है वह संज्ञान में आया है। मैंने इस मामले में बारीक से बारीक बिंदु पर जांच करने का कहा है। आखिर ऐसा उसने क्यों किया। वही उन्होंने बताया की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा दौरे आ रहे है। हम छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के अभियान पर हम काम कर रहे है। इस दौरान मंत्री शाह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। साथ ही 27 मार्च को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP NADDA भाजपा प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे। नए कार्यालय का भूमिपूजन नवरात्रि में होगा।

bjp mp bjp Home Minister Narottam Mishra BJP mp गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा increased the honorarium of jail inmates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें