Advertisment

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, मध्यप्रदेश में कैदियों की पेरोल 30 दिन बढ़ी

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, मध्यप्रदेश में कैदियों की पेरोल 30 दिन बढ़ी

author-image
News Bansal
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, मध्यप्रदेश में कैदियों की पेरोल 30 दिन बढ़ी

भोपाल: मध्यप्रदेश में कैदियों की पेरोल 30 दिन और बढ़ा दी गई है। अब कैदी 90 दिन तक पेरोल पर रहेंगे, जिसकी जानकारी दतिया पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी उन्होंने मां पीतांबरा पीठ मंदिर में मां बगुलामुखी देवी की पूजा अर्चना की और बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में है। अस्पतालों के वेंटीलेटर और बेड लगभग खाली हो चुके हैं। कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जेल में बंद कैदियों को 60 दिन पेरोल दी थी। उसमें 30 दिन और बढ़ा दिए हैं, उन्होंने यह भी बताया कि जेल में बंद बंदियों का कोरोना रैपिड टेस्ट होगा।

Advertisment

दतिया पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मां पीतांबरा पीठ मंदिर में मां बगुलामुखी देवी की पूजा अर्चना की इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में बताया है और कहां प्रदेश अस्पतालों के वेंटीलेटर और बेड लगभग खाली हो चुके हैं। उन्होंने जेल से पैरोल पर छूटे कैदियों को 30 दिन की सौगात दी है। उन्होंने कहां कोविड-19 संक्रमण दौरान जेल में बंद कैदियों को 60 दिन पेरोल दी थी। उसमें 30 दिन और बड़ा दिए है।

madhya pradesh mp news in hindi Accident In Madhya Pradesh big statement the parole of prisoners dr narottam mishra Dr Narottam Mishra's Home Minister Dr Narottam Mishra's big statement prisoners in Madhya Pradesh increased by 30 days
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें