Advertisment

गृहमंत्री ने किया बड़ा एलान, प्रदेश में हर साल खेल कोटे से 60 पदों पर होगी भर्ती

गृहमंत्री ने किया बड़ा एलान, प्रदेश में हर साल खेल कोटे से 60 पदों पर होगी भर्ती

author-image
News Bansal
गृहमंत्री ने किया बड़ा एलान, प्रदेश में हर साल खेल कोटे से 60 पदों पर होगी भर्ती
Image source: twitter ani

भोपाल: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है। गृहमंत्री ने कहा है कि हर साल खेल कोटे से भर्ती का प्रस्ताव बनाया गया है और इसके तहत 10 एसआई और 50 पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से की जाएगी। इस प्रस्ताव की जल्द ही कैबिनेट बैठक में मुहर लगेगी। शिवराज सरकार के द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने की योजना बनाई गई है।

Advertisment

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1356115639291666434

नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का गृह विभाग प्रतिवर्ष बगैर परीक्षा के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 60 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती होगी। इसका चयन एक समिति के द्वारा किया जाएगा इसमें खेल विभाग से जुड़े वरिष्ठ लोगयअधिकारी मौजूद रहेंगे।

Home Minister Amit Shah news Home Minister narottam mishra dr narottam mishra home minister dr.narottam mishra 60 policeman recruitment mp police bharti MP Police Bharti 2020 police constable sports quota
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें