Advertisment

Amit Shah in Chhattisgarh: इस बार छत्तीसगढ़ में क्लीन स्वीप की तैयारी, जांजगीर में गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये मंत्र !

Amit Shah in Chhattisgarh: इस बार छत्तीसगढ़ में क्लीन स्वीप की तैयारी, जांजगीर में गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये मंत्र !

author-image
Preetam Manjhi
Amit Shah in Chhattisgarh: इस बार छत्तीसगढ़ में क्लीन स्वीप की तैयारी, जांजगीर में गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये मंत्र !

   हाइलाइट्स

  • गृहमंत्री अमित शाह ने किया लोकसभा चुनाव का शंखनाद।
  • जांजगीर में शाह ने दिलाया संकल्प।
  • छत्तीसगढ़ की सभी सीटें BJP को जिताने लिया वादा
Advertisment

Amit Shah in Chhttisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। एयरपोर्ट पर CM विष्णुदेव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा ने शाह का स्वागत किया। जांजगीर दौरे पर गए शाह ने विजय संकल्‍प शंखनाद रैली को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आप लोगों से वादा लेकर जाना चाहता हूं, आप कभी 1 सीट तो कभी 2 सीट कम देते हो, वादा कीजिए इस बार 11 की 11 सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाएंगे। मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं, मोदी की हर गारंटी छत्‍तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार में पूरी होगी। इससे पहले उन्‍होंने कहा भारत ने चंद्रयान को चांद तक पहुंचाया और भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में दुनिया में तीसरी बड़ी ताकत बन गया है। वहीं उन्‍होंने बीजेपी की कई उपलब्धि समेत धारा 370, सर्जिकल स्ट्राइक, अर्थव्यवस्था जैसी कई सरकार की सफलता गिनाई।

5:10 PM

   जनता से पूछा- 11 की 11 सीटे बीजेपी की झोली में डालेंगे ?

अमित शाह ने छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा का शंखनाद करते हुए जनता से संकल्‍प लिया। उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ की जनता से अपील की है कि हर बार एक या दो सीट लोकसभा चुनाव में कम कर देते हो। इस बार संकल्‍प दीजिए कि छत्‍तीसगढ़ के विकास के लिए, देश के विकास के लिए छत्‍तीसगढ़ की 11 की 11 सीटे बीजेपी की झोली में डालेंगे ?। आत्‍मनिर्भर भारत, देश में फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए सभी को संकल्‍प दिलाया।

Advertisment

5:05 PM

   मोदी जी ने किया आदिवासियों का सम्‍मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी का सम्‍मान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्‍ट्रपति बनाकर आदिवासियों का सम्‍मान किया।अमित शाह ने कहा कि मोदी की हर गारंटी पूरी होगी।

publive-image

5:03 PM

   छत्‍तीसगढ़ के लोगों को न्‍याय दिया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्‍तीसगढ़ की जनता ने नक्‍सलवाद को खत्‍म करने के लिए, भष्‍टाचार खत्‍म करने विधानसभा चुनाव में जो बीजेपी को बहुमत दिया है। यह आपने छत्‍तीसगढ़ के लोगों के साथ न्‍याय किया है। छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णुदेव साय सरकार के नेतृत्‍व में डबल इंजन की सरकार है।

4:54 PM

   12 लाख किसानों को दिया बोनस 

सीएम विष्‍णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद हमने प्रदेश के 12 लाख किसानों को बोनस की राशि प्रदान की। हम मोदी की हर गारंटी को पूरा करेंगे।

Advertisment

4:48 PM

   महतारी वंदन योजना की पहली किस्‍त मार्च में 

डिप्‍टी सीएम  अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मार्च के महीने में छत्‍तीसगढ़ की बहनों को महतारी वंदन योजना की पहली किस्‍त आ जाएगी। उन्‍होंने कहा कि ढाई महीने की सरकार ने जो काम किया है, उसका नतीजा आपके सामने है। 12 लाख किसानों के खाते में 2 लाख का पुराना बोनस दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में 18 लाख आवास देने का फैसला लिया गया है।

4:35 PM

जांजगीर में सभा स्‍थल पर पहुंचे अमित शाह।

publive-image

बता दें, कि आज गृह मंत्री जांजगीर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने कोंडागांव में क्लस्टर की बैठक ली। यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऑडिटोरियम से हेलीपैड के लिए रवाना हो गए हैं।

इस दौरान अमित शाह लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर भी मंथन करेंगे। शाह का फोकस बस्तर, कांकेर, महासमुंद जैसी लोकसभा सीटों पर रहेगा। बता दें, कि अमित शाह का बिलासपुर दौरा रद्द हो गया है। यहां गृहमंत्री वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक करने वाले थे।

Advertisment

संबंधित  खबर:CG News: बिलासपुर में महतारी वंदन योजना के 2 लाख 91 हजार फार्म भरे, 8 मार्च को आएगी पहली किस्त

    केंद्रीय मंत्री अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 2.50 बजे कोंडागांव से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। वे जांजगीर पहुंचकर हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही जांजगीर में रायपुर लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की बैठक भी लेंगे। अमित शाह शाम 6.50 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। रात 8 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।

   अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 2.50 बजे कोंडागांव से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। वे जांजगीर पहुंचकर हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही जांजगीर में रायपुर लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की बैठक भी लेंगे। अमित शाह शाम 6.50 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। रात 8 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।

   बिलासपुर दौरा कैंसिल होने पर कांग्रेस ने कसा तंज

अमति शाह के दौरे से एक दिन पहले बिलासपुर दौरा रद्द हो गया था। जिसको लेकर कांग्रेस हमलावर है। बता दें, कि बिलासपुर में शाह बुद्धिजीवी सम्मेलन में शामिल होने वाले थे।

दौरा रद्द होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा, कि शाह अगर सम्मेलन में जाते तो लोग उनसे 10 साल का हिसाब मांगते, इसलिए अमित शाह ने डरकर दौरे को कैंसिल कर दिया।

hindi news CG news janjgir champa news Bansal News Amit Shah Kondagaon News amit shah cg daura amit shah jansabha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें