Advertisment

Amit Shah Visit CG: LWE की समीक्षा बैठक में फैसला, एंटी नक्सल ऑपरेशन में आएगी तेजी, शाह ने कहा- सीखना ही जीवन की सफलता है

Amit Shah:आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. जानकारी के मुताबिक अमित शाह दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे.

author-image
Manya Jain
Amit Shah Visit CG: LWE की समीक्षा बैठक में फैसला, एंटी नक्सल ऑपरेशन में आएगी तेजी, शाह ने कहा- सीखना ही जीवन की सफलता है

Amit Shah Visit CG: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। राजधानी रायपुर में शाह ने LWE बैठक ली। बैठक में एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज करने समेत कई फैसले लिए गए।

Advertisment

शाह ने कहा, मैं 5 बार विधायक और दो बार सांसद रहा। व्‍यक्‍ति को अंतिम सास तक सीखना चाहिए, सीखना ही जीवन की सफलता है।

LWE बैठक की बड़ी बातें

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने एंटी नक्सल ऑपरेशन में बेहतर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की सराहना। साथ ही कलेक्टर्स और एसपी निर्देश कि नक्सल इलाकों में डेवलपमेंट का भी काम तेज करें।

शाह ने कहा कि, हमारा मूल काम समस्या का समाधान करना है, तभी जनता आपसे खुश होगी। कठोर से कठोर बात को हम शालीनता से रख सकते हैं। हमे तय करना होगा कि हमें किस दिशा में जाना है।

Advertisment

सिस्टम को सुधारने में करें सहयोग

उन्‍होंने कहा कि, सदस्यों का सहयोग सिस्टम को सुधारने के लिए भी होना चाहिए। मैं अगर छत्तीसगढ़ विधानसभा का सदस्य होता, तो छत्तीसगढ़ विधानसभा में राम मंदिर के लिए अभिनंदन का प्रस्ताव लेकर आता।

बैठक में शाह समेत ये रहे मौजूद

आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री शाह छत्तीसगढ़ के दौरे रहे। वे करीब  दोपहर 2 बजे रायपुर पहुँच गए हैं। जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) विधानसभा पहुंचे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा मौजूद हैं।

गृहमंत्री विधानसभा परिसर में LWE की समीक्षा बैठक ले रहें हैं. जहां प्रबोधन कार्यक्रम में नए विधायकों को टिप्स दिए।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1748907091933139280?s=20

संबंधित खबर:

BJP CG Meeting: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की लोकसभा चुनाव पर तीन क्लस्टरों की मंथन बैठक

नक्सल समस्या पर हुई चर्चा

बात दें भाजपा की सरकार गठित होने के बाद 10 से अधिक नक्सल घटनाएं और मुठभेड़ हो चुकी हैं.

जिसको लेकर अमित शाह (Amit Shah) बस्तर और राजनांदगांव के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अर्ध सैनिक बलों के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Advertisment

क्षेत्र में बढती नक्सल की समस्या को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों से एंटी नक्सल ऑपरेशन पर चर्चा होगी.

जिसके बाद शाम 6:20 पर रायपुर से रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 

 Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की देशभर में धूम, जानें कल के दिन किन राज्यों में क्या हुई घोषणाएं

MP Ram Mandir News: दीवाली की तरह सजा बाजार, एमपी में मिले पटाखों के अस्थायी लाइसेंस, डिमांड पूरी करना संभव नहीं तो गुजरात से बुलाए दीये

MP News: ग्‍वालियर के मुस्लिम परिवार ने सहेजकर रखी हिंदुओं की 310 साल पुरानी रामायण

CG Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेशभर, कई जिलों में बारिश की संभावना और बढ़ेगी ठंड

Ayodhya Tour Package: पर्यटन विभाग के इस पैकेज से मात्र 599 में करें रामलला की अयोध्या नगरी के दर्शन

raipur news cg news in hindi chattisgarh news Amit Shah Chattishgarh news" amit shah in chattisgarh cg elections Chattisgarh Elections
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें