Amit Shah in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दौरे पर अमित शाह हैं। बीते रात को रायपुर पहुंचे गृहमंत्री का सीएम विष्णुदेव साय ने स्वागत किया। वहीं आज दूसरे दिन अमित शाह (Amit Shah in Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के चंपारण जाएंगे। जहां महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11:30 बजे इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक लेंगे।
इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक शुरू
रायपुर: नक्सलियों के खिलाफ इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ले रहे#chhattisgarh #ChhattisgarhNews #CGNews #AmitShah #Naksali #vishnudevshay pic.twitter.com/99ZMY0uX95
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 24, 2024
छत्तीसगढ़ (Amit Shah in Chhattisgarh) में अमित शाह चंपारण पहुंचे। जहां से लौटने के बाद रायपुर में इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक ली। बैठक नक्सलियों के खिलाफ मूवमेंट और तैयारी को लेकर की जा रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah ) नक्सल प्रभावित 8 पड़ोसी राज्य के CS और DGP मौजूद हैं। बता दें कि अमित शाह की सुरक्षा में माइंस प्रोटेक्टिव व्हीकल (MPV) भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा ड्रोन, दूरबीन के जरिए होटल के आस-पास कड़ी निगरानी की जा रही है।
चंपारण में की पूजा-अर्चना
अमित शाह (Amit Shah in Chhattisgarh) ने चंपारण पहुंचकर चंपेश्वर महादेव मंदिर व श्री महाप्रभु वल्लभाचार्य बैठकी के दर्शन किए। वहीं मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद वे वापस रायपुर लौटे। एयरपोर्ट से मेफ़ेयर होटल के लिए रवाना हुए।
जहां कन्वेंशन सेंटर में इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में नक्सल मोर्चे पर काम कर रही सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। CM साय प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों को लेकर बैठक लेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य के अफसर जुड़ेंगे। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा कर नई रणनीति बनाई जाएगी।
चंपारण में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
छत्तीसगढ़ (Amit Shah in Chhattisgarh) के चंपारण में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। जहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं पूरे इलाके में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी के साथ ही रायपुर में जिस होटल में शाह रुके हैं, वहां भी पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा उनके प्रदेश में जिन स्थानों पर दौरे हैं, वहां की तैयारियां पुख्ता की गई है। इसी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Teacher Suspended: कोंडागांव जिले में एक साथ पांच शिक्षक सस्पेंड, सामने आई टीचर्स की ये बड़ी गलतियां
कल समीक्षा बैठक लेंगे शाह
आज के बाद कल भी गृहमंत्री (Amit Shah in Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे। इस दौरान वे 25 अगस्त को रायपुर में NCB ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद समीक्षा बैठक में हिस्सा लेकर मोदी की गारंटी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसको लेकर बड़ी तैयारियां की गई है।