Amit Shah Reviews J&K Security: अमरनाथ यात्रा को लेकर केंद्र सरकार ने सुरक्षा दृष्टि को लेकर अभी से कमर कस ली है। रविवार 16 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू व कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद इस यात्रा में किसी भी तरह की सुरक्षा चूक नहीं चाहते हैं।
इसके कारण वह आज जम्मू और कश्मीर जाकर खुद वहां की सुरक्षा देखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री आतंकवादी विरोधी अभियानों को गति देने के भी दिशानिर्देश दे सकते हैं। बता दें कि इस बार 29 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। इससे पहले ही गृह मंत्री अमित शाह हर तैयारी को स्वयं जाकर देखना चाहते हैं।
गृह मंत्री के साथ बैठक में शामिल होंगे अजित डोवाल
अमित शाह जम्मू कश्मीर जाकर एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और आर्मी चीफ मनोज पांडे के साथ केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
सुरक्षा हालात से रूबरू होंगे शाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू व कश्मीर में सुरक्षा हालात से भी रुबरू कराया जा सकता है। साथ ही उन्हें इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि इस समय नियंत्रण रेखा (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर पर कितने भारतीय सैनिक तैनात हैं, साथ ही उन्हें इस बात से भी अवगत करवाया जा सकता है कि अभी तक जम्मू व कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से कितनी बार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं। इसके अलावा गृह मंत्री को जम्मू व कश्मीर में कितने आतंकवादी विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं और जम्मू व कश्मीर में एक्टिव आतंकवादी ताकत के बारे में अहम जानकारी दी जाएगी।
एक हफ्ते में 4 आतंकी हमले
पिछले एक हफ्ते में जम्मू व कश्मीर में चार बार आतंकी हमले हो चुके हैं। आतंकियों ने रियासी, कठुआ और डोडा जिले में अब तक चार हमले किए हैं। वहीं, इन हमलों में 9 श्रृद्धालु ने अपनी जान गंवाई है, तो वहीं, एक सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। जबकि अब तक करीब 7 सुरक्षाकर्मी समेत कई लोग घायल हो चुके हैं।
2 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए
भारतीय सेना ने कठुआ जिले में मुठभेड़ के दौरान दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर किया है साथ ही उनके पास से भारी संख्या में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। आतंकियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया है जब दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होनी है।
बता दें कि यह यात्रा 29 जून से प्रारंभ होगी और 19 अगस्त तक जारी रहेगी। गृह मंत्री शाह इस दौरे से एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से तीर्थयात्रा आधार शिविर तक मार्ग पर बेहतरीन व्यवस्था प्रदान करने और सभी तीर्थयात्रियों की उचित सुरक्षा पर जोर देंगे।
ये भी पढ़ें- कभी बेची चाय तो कभी की मंदिरों की सफाई, ग्रेजुएट प्रदीप कैसे बने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा?
ये भी पढ़ें- Baloda Bazar Violence UPdate: हिंसा में आरोपी भीम रेजीमेंट संभाग अध्यक्ष बस्तर से अरेस्ट, भागने की थी तैयारी