/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/home-minister-amit-shah-bhopal-visit-NDDB-MPCDF-MOU-cm-mohan-yadav.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में सहकारी सम्मेलन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा
NDDB और MPCDF के बीच होगा MOU
NDDB MPCDF MOU Amit Shah: भोपाल में सहकारी सम्मेलन होगा। NDDB और MPCDF के बीच MOU होगा। केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। सहकारी सम्मेलन की अध्यक्षता सीएम मोहन यादव करेंगे। आज दोपहर 12 बजे से भोपाल के रविंद्र भवन में कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड अध्यक्ष मीनेश शाह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, केन्द्रीय सहकारिता सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी, अपर मुख्य सचिव सहकारिता अशोक बर्णवाल और प्रमुख सचिव पशुपालन उमाकांत उमराव शामिल होंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/home-minister-amit-shah-bhopal-visit-NDDB-MPCDF-MOU-300x187.webp)
NDDB और MPCDF के बीच होगा MOU
कार्यक्रम में सहकार से समृद्धि के विजन तहत श्वेत क्रांति 2.0 और मध्यप्रदेश डेयरी विकास परियोजना पर लघु फिल्म प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन के बीच MOU होगा। मध्यप्रदेश में सहकारिता और पैक्स के व्यवसाय विविधीकरण की दिशा में किए गए प्रयासों की लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
पूसा बासमती धान और नेपियर घास कल्टीवेशन के लिए अनुबंध
सी.पी.पी.पी. के तहत मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप के प्रबंध संचालक विज्ञान लोढ़ा पैक्स घाट पिपरिया जिला रायसेन के समिति प्रबंध भास्कर शर्मा के साथ पूसा बासमती धान के प्रोक्योरमेंट और कल्टीवेशन के लिए अनुबंध करेंगे। सी.पी.पी.पी. के तहत ही मेसर्स मशरूम वर्ल्ड अम्ब्रेला लिमिटेड के प्रबंध संचालक समीर सागर पैक्स सलामतपुर जिला रायसेन के समिति प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी के साथ नेपियर घास के कल्टीवेशन के लिए अनुबंध करेंगे।
पैक्स व्यवसाय के लिए ऋण पत्र
कार्यक्रम में चिन्हित पैक्स के व्यवसाय वृद्धि के लिए स्वीकृत ऋण पत्र भी दिए जाएंगे। इसमें जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना के लिए 15 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मंडला पैक्स मेंहदवानी को कोदो-कुटकी की ग्रेडिंग प्लांट स्थापना के लिए 60 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरित करेगा। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम पैक्स गोगांवा जिला खरगोन को सुपर मार्केट के लिए 120 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरित करेगा।
क्रेडिट कार्ड वितरण
सहकारिता सम्मेलन में दुग्ध सहकारी संस्था टीलाखेड़ी जिला भोपाल के सचिव महेश वर्मा को माइक्रो एटीएम और पैक्स सांकलखेड़ा खुर्द के किसान यश रघुवंशी को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जाएगा। एचपीसीएल सेंट्रल जोन के सीजीएम ए.एस. रेड्डी की मौजूदगी में पैक्स सुसनेर जिला आगर-मालवा के समिति प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह पेट्रोल पंप आवंटन का LOI प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही जन औषधि केन्द्र पैक्स कुआं जिला कटनी के समिति प्रबंधक अजय कुमार नायक को ड्रग लाइसेंस दिया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद वी.डी. शर्मा, सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पशुपालन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल भी शामिल होंगे।
MP की लाड़ली बहना ध्यान दें: अप्रैल में इस तारीख को आपके खाते में आएंगे पैसे, जानें कब जारी होगी 23वीं किस्त
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ladli-behna-yojana-kist-april-2025-date.webp)
Ladli Behna Yojana Kist April 2025: हर महीने की तरह इस बार भी लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाएं 10 अप्रैल को अपने खातों में ₹1,250 की किस्त की उम्मीद लगाए बैठी थीं। लेकिन 10 तारीख बीत जाने के बाद भी राशि ट्रांसफर नहीं हुई है, जिससे राज्यभर में असमंजस और चिंता का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर भी लाभार्थी महिलाओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें