Advertisment

Home Made AC: मिट्टी के मटके से घर में बनाए एसी, कीमत मात्र 500 रूपये

Home Made AC: मिट्टी के मटके से घर में बनाए एसी, कीमत मात्र 500 रूपये Home Made AC AC made at home with earthen pot cost only 500 rupees vkj

author-image
deepak
Home Made AC: मिट्टी के मटके से घर में बनाए एसी, कीमत मात्र 500 रूपये

Home Made AC: देशभर में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावनाएं है। ऐसे में अब घरों में गर्मी से निजात पाने के लिए एसी, कूलर या फिर पंखे की मांग बढ़ने लगी है, लेकिन इस महंगाई के दौरान में ये सब खरीद पाना मुश्किल हैं। दरअसल, गर्मी के आते ही एसी, पंखे, कूलर का सीजन शुरू हो जाता है और इनकी कीमते बढ़ जाती है। हालांकि कई लोग सेकेण्ड हैंड एसी कूलर खरीद लेते है, लेकिन ये एक ही सीजन तक चल पाते है और उनका मेंटेनेंश काफी अधिक होता है। ऐसे में लोगों ने एक देशी जुगाड़ बनाया है। जिससे लोग घरों में एयर कंडीशनर्स बना रहे हैं।

Advertisment

मिट्टी के मटके से बना रहे एसी

आपको सुनने में थोड़ी हैरानी जरूर होगी की मिट्टी के मटके से एसी कैसे बन सकता हैं। लेकिन यह सच है। जी हां लोग मिट्टी के मटके से एयर कंडीशनर्स बना रहे है। घर में पड़े हुए पुराने या नए मटकों से एयर कंडीशनर बना रहे हैं जो बेहतरीन तरीके से काम करता है। ये एयर कंडीशनर घर में आसानी से बनाया जा सकता है और इसमें तकरीबन 500 रुपये का ही खर्च आता है। मटके से बना हुआ ये एयर कंडीशनर पूरी तरह से ईकोफ्रेंडली रहता है। इसके लिए मटके में कुछ डिवाइस लगाने पड़ते हैं।

ऐसे बनता है एयर कंडीशनर

इस एयर कंडीशनर को बनाने के लिए आपको बस घर में रखा हुआ एक पुराना मटका चाहिए होता है। अगर आपके पास कोई पुराना मटका नहीं है तो आप नया मटका भी खरीदकर ला सकते हैं। एयर कंडीशनर बनाने के लिए आपको इस मटके में सबसे पहले नीचे की तरफ कुछ होल बनाने होते हैं और उसके बाद इस मटके की ओपनिंग पर आपको एक हाई पावर फैन भी लगाना पड़ता है। इस हाई पावर फैन से बाहर की हवा अंदर खींच ली जाती है उसके बाद ये उन होल्स से बाहर निकाल दी जाती है जिन्हें आपने नीचे की तरफ बनाया होता है। आपको इसके आपको इस मटके में बर्फ रखनी होती है। इसके बाद फैन को पावर देते ही ये एयर कंडीशनर काम करने लगता है।

Home Made Home Made Matka Cooler Home Made Pot AC Low Cost AC Made in India AC Matka AC Matka AC Home Made Matka Convert to AC Pot AC Online मटके से एसी मटके से घर में बनाए एसी मटके से बनाए एसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें