Advertisment

Home Loan: आवास ऋण बढ़ने से मकानों की बिक्री प्रभावित होगी: सर्वे

Home Loan: आवास ऋण बढ़ने से मकानों की बिक्री प्रभावित होगी: सर्वे

author-image
Bansal News
Home Loan: आवास ऋण बढ़ने से मकानों की बिक्री प्रभावित होगी: सर्वे

मुंबई, Home Loan घर खरीदने को इच्छुक 95 प्रतिशत से अधिक लोगों का मानना है कि आवास ऋण पर इस साल और ब्याज दर बढ़ने से मकान खरीदने का उनका निर्णय प्रभावित होगा।
उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और संपत्ति सलाहकार एनारॉक के एक सर्वे में यह कहा गया है। सीआईआई के मुंबई में मंगलवार को रियल एस्टेट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 'आवासीय बाजार में तेजी' शीर्षक से रिपोर्ट जारी की गयी।

Advertisment

एनारॉक ने बयान में कहा, ''इस सर्वेक्षण में कुल 4,662 लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वेक्षण में शामिल 96 प्रतिशत खरीदारों का मानना है कि आवास ऋण पर ब्याज दर और बढ़ने से घर खरीदने के फैसले पर असर पड़ेगा... आवास ऋण की ऊंची दर भविष्य में उनके घर खरीदने के निर्णय को प्रभावित करेगी।

Same Sex Marriage : आज नहीं हुआ सेम सेक्स मैरिज की कानूनी मान्यता पर फैसला!

'' हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी मौद्रिक नीति में बाजार की उम्मीदों के विपरीत रेपो दर को अपरिवर्तित रखा। सर्वेक्षण के अनुसार 80 प्रतिशत से अधिक घर खरीदारों Home Loan के लिए आवास ऋण पर ब्याज के अलावा ऊंची कीमत एक महत्वपूर्ण कारक बनी हुई है।

Advertisment

पिछले एक साल में संपत्ति की मूल लागत में वृद्धि हुई है। सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि लागत वृद्धि के बावजूद बड़े घरों की मांग कम नहीं हुई है। सर्वे में शामिल 42 प्रतिशत प्रतिभागियों ने 3बीएचके (तीन कमरों वाले घर), 40 प्रतिशत ने 2बीएचके, 12 प्रतिशत ने 1बीएचके और छह प्रतिशत 3बीएचके से अधिक की जगह वाले घर की तलाश में हैं।

19 April Ka Rashifal 2023: बुधवार को इन्हें होगा धनलाभ, क्या कहती है आपकी राशि

इसमें यह भी पाया गया कि घर खरीदने के इच्छुक 58 प्रतिशत लोग उन संपत्तियों में रुचि रखते हैं जिनकी कीमतें 45 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच है। वहीं 36 प्रतिशत प्रतिभागियों ने एक साल के भीतर तैयार होने वाले घरों को प्राथमिकता दी।

Advertisment

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ''आवास ऋण Home Loan पर ब्याज दर बढ़ना समग्र मांग परिदृश्य का एक हिस्सा है। हाल ही में बड़े और छोटे दोनों स्तर की कंपनियों में हुई छंटनी संभवत: आगामी दो तिमाहियों में मांग को प्रभावित करेगी और आवास बाजार की वृद्धि को कुछ हद तक धीमा कर देगी।

MP Congress News: दिग्विजय सिंह के करीबी कांग्रेस नेता अशोक जैन खर्चा को क्यों पीटा; पुलिस कर रही जांच

'' पुरी ने कहा, ''बाजार में मौजूदा उथल-पुथल के वित्त वर्ष 2024-25 तक खत्म हो जाने और बाजार में फिर से मांग बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आवास की मांग कुछ समय के लिए रुकेगी लेकिन कभी खत्म नहीं होगी।

Advertisment

ये भी पढें..

>>Mahie Gill Second Marrige: एक्ट्रेस माही ने आखिर किसके संग रचाई दूसरी शादी !

>>MP Mahua News: एमपी के महुआ से लंदन में बनेगी सॉफ्ट ड्रिंक-कुकीज, रिसर्च से बाद 2 हजार क्विंटल महुआ की बड़ी डील

Home Loan Increase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें