Advertisment

वित्तीय संस्थाओं से होम लोन लेना पड़ सकता है सस्ता, RBI ने बेस रेट में की कटौती

वित्तीय संस्थाओं से होम लोन लेना पड़ सकता है सस्ता, RBI ने बेस रेट में की कटौती

author-image
News Bansal
वित्तीय संस्थाओं से होम लोन लेना पड़ सकता है सस्ता, RBI ने बेस रेट में की कटौती

नई दिल्ली: अप्रैल ने नया वित्तीय वर्ष शुरु हो चुका है और आपको बता दें कि इस साल NBFC या MFI से लोन लेने वालों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस तिमाही के लिए नया एवरेज बेस रेट जारी किया है। जिसके मुताबिक NBFC या MFI से होम लोने लेने वाले ग्राहकों को लोन पर कम ब्याज चुकाना पड़ेगा।

Advertisment

आरबीआई के अनुसार अप्रैल से शुरु होने वाले तिमाही के लिए बेस रेट 7.96 फीसदी से घटकर 7.81 फीसदी हो गया है। इसका फायदा नए ग्राहकों के अलावा उन पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा, जिन्होंने एनबीएफसी से फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है।

हर तिमाही के अंत में जारी होगा बेंटमार्क रेट

भारतीय रिजर्व बैंक हर तिमारी के आखिरी में यह बैंचमार्क रेट जारी करता है। जो देश के पांच बड़े कमर्शियल बैंकों का एवरेज बेस रेट है और यही एनबीएफसी और माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं (MFI) के लिए बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट की तरह काम करता है।

NBFC और MFI अगली तिमाही में इसी रेट से ग्राहकों को कर्ज देते हैं। इसलिए अप्रैल में जो लोग NBFC या MFI से किसी तरह का लोन लेना चाहते हैं, उन्हें कम रेट पर लोन मिलेगा। जहां तक मौजूदा ग्राहकों का सवाल है तो इसका फायदा सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें