Advertisment

Ujjain News: उज्जैन में खुलेंगे दो नए पुलिस थाने, अब महाकाल मंदिर की सुरक्षा संभालेंगे होमगार्ड के 400 जवान

Ujjain News: उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अब होमगार्ड्स संभालेंगे। महाकाल मंदिर की आंतरिक व्यवस्था के लिए अलग से थाना खुलेगा।

author-image
Rahul Garhwal
ujjain news

Ujjain News: उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अब निजी सुरक्षा एजेंसी से लेकर प्रदेश के होमगार्ड जवानों को सौंपी जाएगी। इसके अलावा महाकाल मंदिर की आंतरिक व्यवस्था के लिए एक अलग से थाना खोला जाएगा जिसका नाम महाकाल लोक थाना होगा। इस थाने के अलावा शहर में इंदौर रोड के इलाके के लिए एक और नया थाना तपोवन के नाम से इसी साल खोला जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ये घोषणा 19 अगस्त सोमवार शाम को उज्जैन में की।

Advertisment

उज्जैन से चलेगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग

सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के कार्यालय का शुभारंभ किया। मध्यप्रदेश में पहली बार ये विभाग भोपाल की बजाय उज्जैन से चलेगा। विभाग का एक साल का बजट 115 करोड़ रुपए है। सीएम मोहन ने कहा कि सिंहस्थ को देखते हुए इससे फायदा होगा।

ऐसा है नया कार्यालय

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का कार्यालय ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर बनाया है। ऑफिस में 2 मीटिंग हॉल, 8 रूम और लॉबी है। इसमें संचालक के पद पर उज्जैन संभाग के संभाग आयुक्त संजय गुप्ता रहेंगे। दफ्तर में कुल 22 अधिकारी-कर्मचारी तैनात होंगे।

नए ऑफिस में लगेंगी प्रदेश के बड़े मंदिरों की तस्वीरें

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के नए कार्यालय में प्रदेश के बड़े मंदिरों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। कई धार्मिक किताबें भी उपलब्ध रहेंगी। संचालक संजय गुप्ता ने चिंतामण गणेश मंदिर, गढ़कालिका माता मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर और भतृर्हरि गुफा का दौरा कर सिंहस्थ 2028 के दृष्टिगत मंदिरों का थीम बेस्ड हेरिटेज डेवलपमेंट की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर एयरपोर्ट टर्मिनल में अब कबूतर घुसा, पहले डॉग-चूहे भी दिखाई दे चुके हैं, सोशल मीडिया मैनेजमेंट खूब हो रहा ट्रोल

2 नए थाने बनाने की घोषणा

सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में 2 नए थाने महाकाल लोक और तपोभूमि बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही महाकाल मंदिर की सुरक्षा अब होमगार्ड जवान करेंगे। करीब 400 से 600 होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे।

Mahakal Temple Mahakal temple Ujjain महाकाल मंदिर महाकाल मंदिर उज्जैन CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Home Guards will handle the arrangements of Mahakal Temple 2 new police stations will be opened in Ujjain महाकाल मंदिर की व्यवस्था संभालेंगे होमगार्ड उज्जैन में 2 नए थाने खुलेंगे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें