भोपाल। PM Awas Yojna in MP: मध्यप्रदेश के गरीबों के लिए आज का दिन खास होने वाला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज सीएम शिवराज सिंह चौहान 30 हजार से अधिक हितग्राहियों के खाते में 300 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे।
तीनों किस्त एक साथ होगी ट्रांसफर
आपको बता दें गरीबों को अपना घर मिले इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा पीएम आवास योजना (PM Awas Yojna) के तहत घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी योजना के तहत आज मध्यप्रदेश में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे इस कार्यक्रम में वर्जुअली जुड़कर हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा करीब 70 हजार हितग्राहियों को आज गृह प्रवेश कराया जाएगा। तो वहीं 30 हजार हितग्राही ऐसे हैं जिनके अकाउंट में आज सिंगल क्लिक के माध्यम से इस योजना के तहत मिलने वाली राशि की पहली, दूसरी और तीसरी किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
क्या है पीएम आवास योजना (What is PM Awas Yojna)
आपको बता पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी निम्न वर्ग, पिछड़े वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को खुद का मकान उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। ये सहायता राशि उन हितग्राहियों को मिलती है जिनके पास कच्चे मकान है या फिर खुद का मकान नहीं है। उनको खुद का पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
शहर और गांव के लिए अलग-अलग नाम
आपको बता दें ये योजना शहर और ग्रामीण दोनों जगह चलती है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है, जबकि शहरी क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: आज मिथुन और मीन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ के योग, जानें अपना दैनिक राशिफल
Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 पृथ्वी की कक्षा से निकला बाहर, चंद्रमा की ओर बढ़ा
Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेगें बादल, जानें देशभर का मौसम का हाल
pm avas yojna, mp hindi news, bhopal news, cm shiv raj, pm avas yojna kista, mp breaking news, bansal news