Advertisment

BMC में ढोल नगाड़ों के साथ होम बायर्स का प्रदर्शन: 8 साल से बस इंतजार, जल्द पजेशन नहीं मिलने पर तालाबंदी की चेतावनी

Home Buyers Protest in BMC: ढोल नगाड़ों के साथ होम बायर्स का प्रदर्शन, 8 साल से बस इंतजार, जल्द पजेशन नहीं मिलने पर तालाबंदी की चेतावनी

author-image
Preetam Manjhi
BMC में ढोल नगाड़ों के साथ होम बायर्स का प्रदर्शन: 8 साल से बस इंतजार, जल्द पजेशन नहीं मिलने पर तालाबंदी की चेतावनी

हाइलाइट्स

  • BMC में ढोल नगाड़ों के साथ होम बायर्स का प्रदर्शन
  • 2 साल में पूरा होना था प्रोजेक्ट, लेकिन आज भी अधूरा
  • जल्द पजेशन नहीं मिलने पर तालाबंदी की चेतावनी
Advertisment

Home Buyers Protest in BMC: भोपाल में नगर निगम के मकानों के प्रोजेक्ट में 5 साल से अधूरे पड़े आवासों को लेकर आज लोगों में भयंकर गुस्सा फूट पड़ा। वे विरोध जताते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शन करते हुए ISBT स्थित निगम के ऑफिस पहुंचे। पिछले 3 घंटे से लगातार विरोध के साथ नारेबाजी कर रहे हैं।

बैनर -तख्तियों के साथ किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि लोग हाथों में बैनर-तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि कमिश्नर से बिना मिले हम यहां ने नहीं जाएंगे। इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर मकान जल्दी नहीं मिले तो तालाबंदी भी कर देंगे। ये उनका सांकेतिक प्रदर्शन है।

ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को दिए ठेके

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि आवासों को बनाने वाले इस प्रोजेक्ट में नियमों का भारी उल्लंघन हुआ है। घर बनाने के लिए जिन ठेकेदारों को ठेके दिए थे वे ब्लैक लिस्टेड थे, जो कि पूरा पैसा ले गए और काम छोड़ विदेश भाग गए।

Advertisment

आज भी ब्याज सहित भर रहे किस्त

इस दौरान नगर निगम में 4 कमिश्नर भी बदल गए, लेकिन हमें आज तक मकान नहीं मिला। हमने लोन लेकर पैसा भरा है। आज भी किराया दे रहे हैं। इसके साथ ही ब्याज सहित मकान की किश्त दे रहे हैं। हमारी स्थिति इतनी खराब हो गई है कि हम अपना इलाज तक भी ठीक से नहीं करा पा रहे हैं। साथ ही हमें हमारे बच्चों के भविष्य की चिंता खाए जा रही है।

सुबह 11 बजे से प्रदर्शन किया शुरू, अभी भी जारी

आवासों की मांग को लेकर लोगों ने सुबह 11 बजे से प्रदर्शन शुरू किया जो कि अभी भी जारी है। आपको  बता दें कि बाग मुगालिया, गंगानगर, 12 नंबर और राहुल नगर प्रोजेक्ट में जिन लोगों ने घरों की बुकिंग कराई है, सुबह 11 बजे ISBT स्थित निगम ऑफिस पहुंचे।

ऑफिस पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ढोल-नगाड़े बजाए और जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर वे कमिश्नर नारायण के चैंबर के बाहर बैठ गए। यहां पर उन्होंने हाथों में बैनर-तख्तियों को लेकर काफी देर तक प्रदर्शन किया।

Advertisment

2 साल में पूरा होना था प्रोजेक्ट, लेकिन आज भी अधूरा

आवंटन आवासधारी लोकेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक,  हमने साल 2021 में मकानों की बुकिंग की थी। उस समय नगर निगम के अधिकारियों ने हमें बताया था कि 6 महीने में आपको पजेशन दे दी जाएगी।

हमने भरोसा करके बुकिंग की थी। तब से लेकर आज तक मल्टियों में काम पूरा नहीं हुआ। जो पुरानी कंपनी थी उसे भी टर्मिनेट कर दिया। नई कंपनी जो काम करने आई है वो भी बहुत धीमी गति से काम कर रही है।

काम की क्वालिटी खराब

आवंटनधारी कुशाल गुप्ता के मुताबीक, बनाए जा रहे मकानों के काम की क्वालिटी बहुत खराब है। दीवार में जगह-जगह से दरार आ रही हैं।

Advertisment

इसके साथ ही सीवेज सिस्टम भी सही नहीं है। बिजली के जो तार हैं, वे भी क्वालिटी वाले नहीं है। हमने इसकी शिकायत भी की है।

प्रोजेक्ट की साल 2017 में हुई थी शुरुआत

PM आवास योजना के तहत 12 नंबर बस स्टाप पर साल 2017 में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। जिसको 2 साल में पूरा होना था।

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत MIG 216, LIG 576 और EWS 1008 फ्लैट बनाए गए हैं। निगम ने साल 2017 में ही बड़ा इवेंट करके इन फ्लैट्स की बुकिंग शुरू की थी।

Advertisment

बता दें कि नगर निगम के गंगानगर, 12 नंबर, भानपुर समेत कई जगहों पर ये प्रोजेक्ट चल रहे हैं। PM आवास योजना के अंतर्गत मकान तो बन रहे हैं, लेकिन काम में लेटलतीफी आम लोगों पर भारी पड़ रही है।

सालों पहले उन्होंने इस उम्मीद के साथ फ्लैट्स या सिग्लेक्स मकान बुक कराए थे कि उन्हें जल्दी पजेशन मिल जाएगा।

लेकिन कई जगहों पर प्रोजेक्टों को सालों बीत गए हैं। इसके बावजूद लोगों का अपने घर का सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। इसके चलते अब उनका गुस्सा भी फूटता दिख रहा है।

Advertisment

5 साल से अधूरे पड़े हैं प्रोजेक्ट

आपको बता दें कि बिल्डिंग में फ्लैट्स बुक कराने वालों का इंतजार एक, दो या तीन नहीं बल्कि 5 साल लंबा हो गया है। कई हजारों लोग अपने मकान के लिए भटक रहे हैं।

आज भी उन्हें आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा। 12 नंबर प्रोजेक्ट भी अधूरा है। इसके चलते भी लोग विरोध जता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: हरियाली बचाने आज बड़ा चिपको आंदोलन: हजारों पेड़ो को काटने का विरोध, भोपाल में जुटेंगे सैकड़ों लोग, बांधेंगे रक्षासूत्र

Advertisment
चैनल से जुड़ें