Advertisment

Hollywood Acters Strike AI: अमेरिका में हड़ताल पर बैठे हॉलीवुड राइटर्स-एक्टर्स, AI को ठहराया जिम्मेदार

अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री में जहां पर इन दिनों प्रोडक्शन का सारा काम ठप्प है वहीं पर एक्टर्स और राइटर्स सब काम छोड़कर हड़ताल कर रहे है जिसका कारण फिल्म इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बताया जा रहा है।

author-image
Bansal News
Hollywood Acters Strike AI: अमेरिका में हड़ताल पर बैठे हॉलीवुड राइटर्स-एक्टर्स, AI को ठहराया जिम्मेदार

Hollywood Acters Strike AI: अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री में जहां पर इन दिनों प्रोडक्शन का सारा काम ठप्प है वहीं पर एक्टर्स और राइटर्स सब काम छोड़कर हड़ताल कर रहे है जिसका कारण फिल्म इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बताया जा रहा है। यहां पर इस हड़ताल की वजह से ऑस्कर विनिंग फिल्म ग्लैडिएटर, डेडपूल 3 और अवतार के सीक्वल का काम भी प्रभावित होने की भी खबर है।

Advertisment

जानिए क्या है हड़ताल कर रहे एक्टर्स-राइटर्स की मांग

आपको बताते चलें,  दो महीने से हॉलीवुड राइटर्स कम वेतन और AI के बढ़ते प्रयोग के खिलाफ हड़ताल कर रहे है जहां पर मार्क रफालो और जेनिफर लॉरेंस सहित कई बड़े हॉलीवुड एक्टर्स ने इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि, इस प्रकार की हड़ताल को अब तक के 60 सालों का पहला शटडाउन बताया जा रहा है।

यहां पर स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (SAG) ने मांग करते हुए बताया, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपने प्रॉफिट में हिस्सेदारी दें। साथ ही काम करने का एक बेहतर माहौल बनाएं। SAG की एक मांग ये भी है कि एक्टर्स को AI से होने वाले नुकसान से बचाया जाए। यहां पर हड़तालियों ने किसी भी फिल्म या प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा नहीं होने की बात कही है।

https://twitter.com/i/status/1679912996590452752

इन कारणों से हो रहा विरोध

आपको बताते चले, हड़ताल कर रहे एक्टर्स-राइटर्स का कहना है कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से हॉलीवुड में नए आइडिया, स्टोरी लाइन, डायलॉग और स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे काम हो रहे हैं। इसकी वजह से राइटर्स को काम नहीं मिल रहा है, साथ ही उन्हें काम से बर्खास्त भी किया जा रहा है।

Advertisment

AI एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो मानव के दिमाग की तरह काम करती है। इसे सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया जाता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए किसी आदमी की जरूरत नहीं होती बल्कि ये खुद एक मशीन की तरह मानव दिमाग जैसे काम करता है। इसका प्रयोग ज्यादा होने से लोगों को अपनी नौकरी जाने का खतरा हो रहा है।

पढ़ें ये खबर भी-

Narendra Singh Tomar: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी, नियुक्ति पत्र जारी

Delhi Flood: हरियाणा और दिल्ली फिर आमने-सामने, जानबूझकर पानी डायवर्ट करने का लगाया आरोप

Advertisment

Himachal News: भारी बारिश से हिमाचल को 8,000 करोड़ का नुकसान, सीएम ने केंद्र से मांगी अंतरिम राहत

Salman Khan Helps Rahul Roy: राहुल रॉय के मुश्किल दिनों में फरिश्ता बने थे भाईजान, किया ये बड़ा काम

Project K New Poster: प्रभास ने ‘प्रोजेक्ट के’ का लेटेस्ट पोस्टर किया शेयर, इस दिन नजर आएंगी फिल्म की झलक

Advertisment
big breaking news entertainment Artificial Intelligence Hollywood Acters Strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें