Hollywood Acters Strike AI: अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री में जहां पर इन दिनों प्रोडक्शन का सारा काम ठप्प है वहीं पर एक्टर्स और राइटर्स सब काम छोड़कर हड़ताल कर रहे है जिसका कारण फिल्म इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बताया जा रहा है। यहां पर इस हड़ताल की वजह से ऑस्कर विनिंग फिल्म ग्लैडिएटर, डेडपूल 3 और अवतार के सीक्वल का काम भी प्रभावित होने की भी खबर है।
जानिए क्या है हड़ताल कर रहे एक्टर्स-राइटर्स की मांग
आपको बताते चलें, दो महीने से हॉलीवुड राइटर्स कम वेतन और AI के बढ़ते प्रयोग के खिलाफ हड़ताल कर रहे है जहां पर मार्क रफालो और जेनिफर लॉरेंस सहित कई बड़े हॉलीवुड एक्टर्स ने इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि, इस प्रकार की हड़ताल को अब तक के 60 सालों का पहला शटडाउन बताया जा रहा है।
यहां पर स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (SAG) ने मांग करते हुए बताया, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपने प्रॉफिट में हिस्सेदारी दें। साथ ही काम करने का एक बेहतर माहौल बनाएं। SAG की एक मांग ये भी है कि एक्टर्स को AI से होने वाले नुकसान से बचाया जाए। यहां पर हड़तालियों ने किसी भी फिल्म या प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा नहीं होने की बात कही है।
"Streaming has changed the game so much and our contracts have never caught up with that… Personally, I'm very worried about AI… it's absolutely imperative that we get as much language in there that protects us…": Josh Gad tells Deadline outside of Fox #ActorsStrike pic.twitter.com/OtOPC6oVYL
— Deadline Hollywood (@DEADLINE) July 14, 2023
इन कारणों से हो रहा विरोध
आपको बताते चले, हड़ताल कर रहे एक्टर्स-राइटर्स का कहना है कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से हॉलीवुड में नए आइडिया, स्टोरी लाइन, डायलॉग और स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे काम हो रहे हैं। इसकी वजह से राइटर्स को काम नहीं मिल रहा है, साथ ही उन्हें काम से बर्खास्त भी किया जा रहा है।
AI एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो मानव के दिमाग की तरह काम करती है। इसे सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया जाता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए किसी आदमी की जरूरत नहीं होती बल्कि ये खुद एक मशीन की तरह मानव दिमाग जैसे काम करता है। इसका प्रयोग ज्यादा होने से लोगों को अपनी नौकरी जाने का खतरा हो रहा है।
पढ़ें ये खबर भी-
Narendra Singh Tomar: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी, नियुक्ति पत्र जारी
Delhi Flood: हरियाणा और दिल्ली फिर आमने-सामने, जानबूझकर पानी डायवर्ट करने का लगाया आरोप
Himachal News: भारी बारिश से हिमाचल को 8,000 करोड़ का नुकसान, सीएम ने केंद्र से मांगी अंतरिम राहत
Salman Khan Helps Rahul Roy: राहुल रॉय के मुश्किल दिनों में फरिश्ता बने थे भाईजान, किया ये बड़ा काम