Advertisment

Hollywood Star Kevin Spacey: हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को मिली कोर्ट से राहत, इस मामले में हुए बरी

हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को बुधवार को लंदन की अदालत ने यौन उत्पीड़न के नौ आरोपों से बरी कर दिया।

author-image
Bansal News
Hollywood Star Kevin Spacey:  हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को मिली कोर्ट से राहत, इस मामले में हुए बरी

लंदन। हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को बुधवार को लंदन की अदालत ने यौन उत्पीड़न के नौ आरोपों से बरी कर दिया। स्पेसी के खिलाफ 2001 से 2013 के बीच चार पुरुषों से जुड़े नौ यौन आरोपों में मुकदमा चल रहा था, जिनमें जूरी ने उन्हें दोषी नहीं पाया।

Advertisment

फैसले पर रो पड़े एक्टर स्पेसी

अभिनेता स्पेसी बुधवार को 64 साल के हो गए। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था और जब फैसला सुनाया गया तो वह रो पड़े। साउथवार्क क्राउन कोर्ट के बाहर, उन्होंने दोषी न ठहराए जाने के फैसले के लिए जूरी को धन्यवाद देते हुए एक संक्षिप्त बयान दिया। स्पेसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप में से बहुत से लोग समझ सकते हैं कि आज जो कुछ हुआ है उसके बाद मुझे बहुत कुछ करना बाकी है।’’

https://twitter.com/i/status/1684252840594751488

Hollywood star Court Relief Kevin Spacey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें