Advertisment

Holkar Cricket stadium: इंदौर को छठवें साल भी नहीं मिली IPL की मेजबानी, होलकर स्टेडियम से क्यों नाराज हैं फ्रेंचाइजी?

Holkar Cricket stadium: होलकर स्टेडियम में लास्ट टाइम 2018 में आईपीएल के मैच हुए थे. तब से इस ग्राउंड को किसी मैच की मेजबानी नहीं मिली है.

author-image
Rohit Sahu
Holkar Cricket stadium: इंदौर को छठवें साल भी नहीं मिली IPL की मेजबानी, होलकर स्टेडियम से क्यों नाराज हैं फ्रेंचाइजी?

हाइलाइट्स

  • होलकर स्टेडियम को 6वें साल नहीं मिली IPL  की मेजबानी
  • 2018 में पंजाब इलेवन किंग्स के साथ हुआ था फ्री पास विवाद
  • IPL 2024 के दूसरे चरण के कुछ मैचों में मिल सकती है मेजबानी  
Advertisment

Holkar Cricket stadium: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 2 चरणों में आयोजित किया जा रहा है. 22 मार्च से लीग के पहले चरण की शुरूआत हो रही है. पहले चरण में 21 मैच 10 शहरों में आयोजित होने हैं. इन शहरों में इंदौर का नाम शामिल नहीं है. बीते 5 सालों की तरह इस बार भी इंदौर के होलकर स्टेडिय को लीग के एक भी मैच की मेजबानी नहीं मिली है. ये कहानी 2018 में हुए फ्री पासेस विवाद से चली आ रही है. तब से लगातार छठवें साल तक फ्रेंचाइजी होलकर स्टेडिय से नाराज हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule: दो चरणों में होगा आईपीएल, पहले चरण के 21 मैचों में 4 डबल हैडर, जानिए पूरा शेड्यूल

   दूसरे चरण में आ सकता है इंदौर का नाम

बीसीसीआई ने IPL के पहले चरण के शेड्यूल में इंदौर को मेजबानी का मौका नहीं दिया. लेकिन क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि इंग्लैंड को दूसरे चरण के कुछ मैचों में मेजबानी का मौका मिल सकता है. आसपास के जिलों के क्रिकेट फैंस ने बंसल न्यूज से बात करते हुए कहा 'होलकर स्टेडिय (Holkar Cricket stadium) को मेजबानी न मिलना यहां के क्रिकेट फैंस के निराशाजनक है. होलकर स्टेडिय इंटरनेशनल मैच तक आयोजित कराने में सक्षम है ऐसे में आईपीएल में भी मेजबानी मिलनी चाहिए.

Advertisment

   2018 में हुआ था फ्री पासेस का विवाद

होलकर स्टेडियम को 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना होम ग्राउंड बनाया था, इस मैदान पर 2011 से लेकर 2018 तक जो 8 आईपीएल मैच हुए थे.लेकिन 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने फ्री पासेस को लेकर हुए विवाद के बाद इंदौर से दूरी बना ली थी. इसके बाद किसी भी फ्रेंचाइजी ने होलकर स्टेडियम की तरफ रुख नहीं किया.

किंग्स इलेवन की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने फ्री पासेस को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी.पंजाब की ऑनर प्रीति जिंटा ने इंदौर प्रशासन और पुलिस पर टिकट पास के लिए परेशान करने के आरोप लगाए थे.

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस मामले को लेकर कहा कि फ्रेंचाइजी टीमों से इस मसले पर बात की जाएगी. इंदौर में आईपीएल के मैचेस जरूर होना चाहिए. टीमों से चर्चा के बाद इसका कोई हल निकाला जाएगा.

Advertisment

   सचिन, गावस्कर कर चुके हैं स्टेडियम की सराहना

सचिन तेंदुलकर होलकर स्टेडियम की तारीफ कर चुके हैं. 2023 में आईपीएल का शेड्यूल जारी करते समय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि जिन प्रदेशों और शहरों की टीमें आईपीएल में नहीं हैं. वहां कम से कम एक-दो मैच होने चाहिए. इसके अलावा गौतम गंभीर भी इंदौर में आईपीएल आयोजित करने की वकालत की थी. बता दें इंदौर का होलकर स्टेडिय कई इंटरनेशनल मैचों का गवाह रहा है.ऐसे में पिछले 6 सालों से आईपीएल की मेजबानी न मिलने से यहां के फैंस मायूस नजर आ रहे हैं.

Holkar Cricket Stadium IPL 2024 BCCI MP sport news Holkar stadium IPL Host Indore IPL Match
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें