Holi Special Train 2023: आगामी मार्च के महीने में होली यानि रंगो का त्योहार आने वाला है वही घर से बाहर रहने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे खुशखबरी लेकर आया है जहां पर आईआरसीटीसी (IRCTC) होली पर कई सारे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है । जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अलग-अलग राज्यों के लिए ट्रेने शुरू होने वाली है।
गोरखपुर से स्पेशल ट्रेने होगी शुरू
आपको बताते चले कि, होली स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से कई शहरों के लिए शुरू हो रही है जहां पर गोरखपुर से 3 स्पेशल ट्रेनों को उनमें गोरखपुर से पंजाब के अमृतसर, गोरखपुर से केरल के एर्नाकुलम और गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) की ट्रेन शामिल हैं। जहां पर आपको बताते चलें कि, गोरखपुर से अमृतसर के बीच (ट्रेन संख्या 05005 और 05006) चलाई जाएगी. इस ट्रेन को 3 मार्च और 10 मार्च को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट से गोरखपुर से चलाया जाएगा. जबकि 4 मार्च और 11 मार्च को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर यह अमृतसर से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। इसके अलावा होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 05053 और 05054) को चलाया जाएगा। वहीं पर यह ट्रेन गोरखपुर से 3 और 10 मार्च 2023 को चलाई जाएगी. जबकि बांद्रा से यह 4 मार्च और 11 मार्च को चलेगी।
जानिए क्या रहेगा इन ट्रेनो का समय
आपको बताते चलें कि, गोरखपुर से इस ट्रेन के चलने की टाइमिंग सुबह 4 बजकर 10 मिनट रहेगी तो वहीं पर बांद्रा से यह शाम 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। इसके अलावा गोरखपुर से एर्नाकुलम(केरल) के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 05303/05304) चलेगी. तारीख – इस ट्रेन को गोरखपुर से 4 और 11 मार्च को एर्नाकुलम के लिए चलाया जाएगा. जबकि एर्नाकुलम से इसे यह 6 मार्च और 13 मार्च को गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं पर गोरखपुर से इसके चलने की टाइमिंग सुबह 8 बजकर 30 मिनट है. वहीं एर्नाकुलम से यह 11 बजकर 55 मिनट पर गोरखपुर के लिए छूटेगी।
केरल से भी चलेगी स्पेशल ट्रेनें
आपको बताते चलें कि, गोरखपुर के अलावा केरल से भी होली पर स्पेशल ट्रेनें शुरू होने वाली है। जहां पर ट्रेन गोरखपुर से केरल के एर्नाकुलम के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 05303/05304) चलेगी. इस ट्रेन को गोरखपुर से 4 और 11 मार्च को एर्नाकुलम के लिए चलाया जाएगा. जबकि एर्नाकुलम से इसे यह 6 मार्च और 13 मार्च को गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी. गोरखपुर से इसके चलने की टाइमिंग सुबह 8 बजकर 30 मिनट है. वहीं एर्नाकुलम से यह 11 बजकर 55 मिनट पर गोरखपुर के लिए छूटेगी।