Advertisment

Holi Returning Special Trains: अब होली के बाद वापसी के लिए फटाफट चेक करें ये स्पेशल ट्रेन ! जानिए क्या रहेंगी टाइमिंग

भारतीय रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है जिसके लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। जिसका रूट कैसा होगा और कंफर्म टिकट मिलेगी या नहीं इसकी जानकारी दी है।

author-image
Bansal News
Holi Returning Special Trains: अब होली के बाद वापसी के लिए फटाफट चेक करें ये स्पेशल ट्रेन ! जानिए क्या रहेंगी टाइमिंग

Holi Returning Special Trains: जहां पर बीते दिन रंगों की होली का दिन बीत गया है वहीं पर घर से दूर रहने वाले लोग अब आपने काम पर वापस लौट रहे है इसके लिए भारतीय रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है जिसके लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। जिसका रूट कैसा होगा और कंफर्म टिकट मिलेगी या नहीं इसकी जानकारी दी है।

Advertisment

जानिए कौन सी स्पेशल ट्रेन की शुरू

आपको  बताते चलें कि, बिहार के जयनगर से दिल्ली के आनंद विहार के बीच एक स्पेशल ट्रेन चला रही है जिसमें स्पेशल ट्रेन जयनगर से आनंद विहार तो जाएगी लेकिन आनंद विहार से वापस जयनगर नहीं आएगी. पूर्व मध्य रेलवे ने जयनगर से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन की डीटेल्स शेयर की है।अब होली के बाद वापसी के लिए जयनगर से आनंद विहार के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये स्पेशल ट्रेन मधुबनी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते से चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों में मिलेगी कंफर्म टिकट और टाइमिंग जानें

आपको बताते चलें, जयनगर से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05507, जयनगर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल ट्रेन शुक्रवार, 10 मार्च को रात 21.00 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन 21.40 बजे मधुबनी, 22.40 बजे दरभंगा, 00.10 बजे समस्तीपुर, 01.40 बजे मुजफ्फरपुर, 02.40 बजे हाजीपुर, 04.10 बजे छपरा, 05.05 बजे सीवान, 07.00 बजे गोरखपुर, 12.30 बजे लखनऊ, 15.30 बजे बरेली, 17.05 बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए शाम 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस स्पेशल में थर्ड क्लास एसी के 2 कोच, स्लीपर क्लास के 10 कोच और जनरल क्लास के 9 कोच होंगे.

Special train Indian Railways Special trains Anand Vihar Railway Station Holi Special Trains anand vihar anand vihar terminal anand vihar terminus east central railways jaynagar jaynagar railway station list of special trains one way one way special train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें