Advertisment

Holi Murder : एक युवक का गला रेत दिया, दूसरे की बम की चपेट में आने से मौत

Holi Murder : एक युवक का गला रेत दिया, दूसरे की बम की चपेट में आने से मौत, it a young man's throat, Another died due to being hit by a bomb gul

author-image
Bansal News
Holi Murder : एक युवक का गला रेत दिया, दूसरे की बम की चपेट में आने से मौत

Hholi Murder होली पर जहां एक और देशभर में जश्न मनाया जा रहा है, रंगो के त्योहार पर लोग रंग-गुला उड़ा रहे हों तो वहीं दू ओर छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके में नक्सलियों ने एक ग्रामीण का खून बहा दिया। यह खबर सीजी के धमतरी क्षेत्र से सामने आई है। पुलिस ने बताया कि यहां होलिका दहन की रात में एक ग्रामीण को तौर पर नक्सलियों द्वारा पहले तो अगवा कर लिया गया, फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई।

Advertisment

एसपी प्रशांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों द्वारा यह हत्या मुखबिरी किए जाने के शक में की गई है। यह मामला धमतरी के खल्लारी थाना क्षेत्र का है। यहां नक्सलियों द्वारा चमेंदा गांव के रहने वाले नारद मरकाम को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस वक्त युवक को अगवा किया गया उस वक्त वह घर में सो रहा था। दूसरे दिन उड़ीसा मार्ग पर पर युवक की लाश मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

इधर, कांकेर में बम की चपेट में आया ग्रामीण

नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। एसपी शलभ सिन्हा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस बम के लिए जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था, लेकिन ग्रीमीण वहां से गुजरते वक्त इसकी चपेट में आ गया। यह घटना मुरागांव और भैसगांव के बीच की है।

बता दें कि इन नक्सली क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा आए दिन इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। इन्हीं घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए बीते दिन आईबी चीफ द्वारा एक बैठक कर जानकारी ली गई है।

Advertisment

मंगलवार को आईबी चीफ ने सुकमा पहुंचकर अधिकारियों की बैठक कर नक्सली घटनाओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए हैं, लेकिन अब तक इन निर्णयों का खुलासा नहीं किया गया है। आईबी चीफ तपन डेका छत्तीसगढ़ डीजीपी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अफसरों के साथ बस्तर पहुंचे। यहां सुकमा और बीजापुर जाकर नक्सल मामलों की समीक्षा की। माओवादियों के खिलाफ रणनीति की समीक्षा भी की।

Dhamtari cg kanker IED Bomb Naxal Affected area a young man's throat slit death due to bomb attack Holi celebrations Holi Murder Holika Dahans Khallari police station Naxalites abducted and killed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें