Advertisment

Holi Festival Special Train 2025: मध्यप्रदेश में होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, ये होंगे इनके रूट

Holi Festival Special Train 2025: होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे द्वारा ऑन डिमांड फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

author-image
Kushagra valuskar
Holi Festival Special Train 2025: मध्यप्रदेश में होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, ये होंगे इनके रूट

होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे। फोटो- एआई

हाइलाइट्स
  • होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे।
  • ग्वालियर से इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
  • ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बनी हुई है।
Advertisment

Holi Festival Special Train 2025: होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे द्वारा ऑन डिमांड फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें त्रिवेंद्रम सेंट्रल स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन, ग्वालियर से इंदौर के लिए संचालित की जाएंगी। रेलवे द्वारा एसी स्पेशल ट्रेन क्रमांक 06073 त्रिवेंद्रम सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के बीच सात और 14 मार्च को शुक्रवार के दिन किया जाएगा।

इन स्टेशनों पर ट्रेनों का रहेगा स्टॉपेज

ये ट्रेन त्रिवेंद्रम सेंट्रल से दोपहर सवा दो बजे रवाना होकर कोल्लम, कायमकुलम, चैंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोटायम, एर्नाकुलम टाउन, अलुवा, थ्रिसुर, पलक्कड़, पोदानुर, तिरुपुर, एरोड, सेलम, जोलारपेट, काटपड़ी, चित्तौड़, तिरुपति, रेणिगुंटा, गुडूर, नेल्लोर, विजयवाड़ा, वारंगल, बलहरशाह, नागपुर, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए शनिवार की दोपहर 1:10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से ये ट्रेन आगरा, मथुरा पर ठहराव लेते हुए रात 8:40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

publive-image

होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

  • इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 06074 हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से 10 मार्च सोमवार को सुबह 4:10 बजे रवाना होकर मथुरा-आगरा होते हुए 8:23 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
  • इसके बाद ये ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, रानी कमलापति, नागपुर, बलहारशाह होते हुए दक्षिण के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव लेकर बुधवार की दोपहर 2:15 बजे त्रिवेंद्रम सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।
  • रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड परीक्षा के लिए ग्वालियर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 11 मार्च तक और 16-17 मार्च को चलाई जाएगी।
  • रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे लगाएगी।
  • ट्रेन 01825 ग्वालियर-इंदौर स्पेशल दोपहर 1 बजे रवाना होगी और रात 2 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  • ट्रेन 01826 इंदौर-ग्वालियर स्पेशल 12 मार्च और 17-18 मार्च को इंदौर से शाम 7बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
Advertisment

MP Train Cancelled:

कंफर्म टिकट नहीं मिल रहीं

होली का त्योहार नजदीक है। इस कारण अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति है। ग्वालियर से गुजरने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में सामान्य स्लीपर श्रेणी के कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। होलिका दहन से पहले ही लोग अपने-अपने घरों को लौटते हैं। दो महीने पहले से ही टिकट बुक करा लेते हैं। अब यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें-

Bhopal Delhi Flight: भोपाल से दिल्ली जाने में नहीं होगी परेशानी, अब चलेगी 7 स्पेशल फ्लाइट, देखें शेड्यूल

Gold Rate Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी लुढ़के, जानिए कितनी कम हुई गोल्ड की कीमत

Advertisment
Gwalior-Indore Special Train Holi festival special trains 2025 Indian Railways festival trains Indian Railways holiday special trains
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें