Advertisment

Holi Bhai Dooj 2025 Kab se Kab Tak Rahegi: होली के बाद 16 मार्च को केवल इतने बजे तक रहेगा भाईदूज का मुहूर्त,

Holi Bhai Dooj 2025 Kab se Kab Tak Rahegi: होली के बाद 16 मार्च को केवल इतने बजे तक रहेगा भाईदूज का मुहूर्त holi-bhai-dooj-date-time-16-march-2025-vrat-tyohar-shubh-muhurat-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Holi-Bhai-Dooj-2025-Kab-Hai

Holi-Bhai-Dooj-2025-Kab-Hai

Holi Bhai Dooj 2025 Kab se Kab tak Rahegi: इस साल 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को धुरैड़ी मनाई जाएगी। इस साल होली के बाद भाईदूज कब है, फाल्गुन पूर्णिमा के बाद चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि कब आएगी, इस दिन का महत्व क्या होता है, इन सब सवालों का जबाव जानेंगे ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से।

Advertisment

होली के बाद कब है भाईदूज

हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार इस साल होली के बाद भाईदूज 16 मार्च को आएगी। वो इसलिए क्योंकि द्वितीया तिथि 15 मार्च को नहीं बल्कि 16 मार्च को सूर्योदय पर आएगी।

इसलिए इस साल 16 मार्च को ही भाईदूज (Bhai Dooj 2025 Date Time) मनाई जाएगी।

16 मार्च को केवल इतने बजे तक रहेगी ​भाईदूज की तिथि (Bhai Dooj Tithi) 

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार द्वितीया तिथि 15 मार्च की दोपहर 12:35 बजे के बाद लगेगी। जिसके कारण उदया तिथि में द्वितीया 16 मार्च को ही आएगी। इसलिए 16 मार्च को ही भाई दूज मनाई जाएगी।

Advertisment

16 मार्च को केवल दोपहर 2:30 बजे तक ही द्वितीया तिथि रहेगी। यानी बहने अपने भाइयों को दोपहर 2:30 बजे तक ही तिलक लगा पाएंगे।

होली पर तिलक लगाना चाहिए या धागा बांधना चाहिए (Holi Tilak ) 

ज्योतिषाचार्य की माने तो होली की भाई ​दूज पर वैसे तो गुलाल से तिलक लगाने की परंपरा है। लेकिन इसके अलावा बहिनें अपने भाइयों को रक्षासूत्र भी बांधती हैं। इसके बाद भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं।

यह भी पढ़ें:  Holi 2025 Holika Dahan Time: होली पर इतने बजे से लगेगी भद्रा, क्या है होलिका दहन का शुभ-मुहूर्त

Advertisment
Holi-Bhai-Dooj-2025 Holi-Bhai-Dooj-2025-Kab-Hai Holi Bhai Dooj 16 March 2025 March Vrat Tyohar 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें