नई दिल्ली । पाकिस्तान के इस्लामाबाद के कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में कुछ छात्रों ने होली सेलिब्रेट किया था। इस सेलिब्रेशन से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी ने होली सेलिब्रेशन पर ही बैन लगा दिया है। कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी ने होली बैन को लेकर एक नोटिस भी जारी की, जिसमें होली के चलते इस्लामिक धर्म को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई थी।
पाकिस्तान में होली बैन
Pakistan: Students of Islamabad's Quaid-i-azam University celebrate Holi in full glory, prompting Pakistan's higher education commision to issue notice asking for complete ban on Holi festivities
"Such activities portray complete disconnect from country's Islamic identity" pic.twitter.com/tGGGdaqxIO
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) June 21, 2023
पाकिस्तान में होली बैन की खबर के बाद पाक की महिला जर्नलिस्ट आरजू काजमी ने मेजर गौरव आर्या का एक ट्वीट रिट्वीट किया है। इस ट्वीट में गौरव आर्या लिखते है कि पाकिस्तानियों होली मनाना या न मनाना आपकी इच्छा है। कृपया यह न कहें कि यह आपकी संस्कृति और सामाजिक मानदंडों के खिलाफ है। तुम्हारी सारी संस्कृति उधार है।
Pakistanis, to celebrate Holi or not, is your wish but please don’t say that it is against your culture & societal norms. Your entire culture is borrowed.
1. National anthem is in Persian.
2. PKR 1000 has Turkish flag.
3. Missiles have Afghan names. https://t.co/2TGXSJJJae— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) June 21, 2023
1000 के नोट पर लगा हुआ तुर्किए झंडा
आरजू काजमी के तरफ से रिट्वीट किए गए ट्वीट में कुछ जानकारीयां भी साझा की गई है, जिनमें पाकिस्तान से जुड़े कुछ तथ्यों का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि पाकिस्तान का राष्ट्रगान फारसी में है।
पाकिस्तान के 1000 के नोट पर तुर्किए का झंडा लगा हुआ है और पाकिस्तान के मिसाइलों पर अफगानी नाम लिखे होते हैं। ये हकीकत भी है कि पाकिस्तान दूसरे देशों की संस्कृति को उधार पर लिए हुए है लेकिन भारतीय संस्कृति से इस्लाम धर्म को नुकसान पहुंचाने की बात करता है।
कुछ नेताओं ने किया विरोध
पाकिस्तान के पंजाब यूनिवर्सिटी में होली के मौके पर स्टूडेंट्स के बीच झड़प की भी खबरें आई थी। उस वक्त यूनिवर्सिटी के अंदर होली को सेलिब्रेट करने से रोक दिया गया था।
हालांकि, हालिया घटना के बाद होली को बैन करने के खिलाफ लोगों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। इस पर पाकिस्तान के कुछ नेताओं ने विरोध जाहिर किया है।
After social media pressure HEC takes back order banning Holi from campuses in Pakistan. pic.twitter.com/VO0Aou7uVa
— The Pakistan Daily (@ThePakDaily) June 22, 2023