/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Holi-2025.webp)
हाइलाइट्स
- पूरे मध्यप्रदेश में होली की धूम
- सीएम हाउस में मुख्यमंत्री यादव ने खेली फूलों की होली
- प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भी खूब उड़ा रंग-गुलाल
MP Holi 2025: देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी होली की धूम है। भोपाल सीएम हाउस में फूलों की होली खेली गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होली गीत 'आज भोपाल में होली रे रसिया' गाया। राधा-कृष्ण पर फूल बरसाए। इस दौरान फाल्गुनी गीत गाए गए। सीएम हाउस पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित कई सांसद-विधायक भी मौजूद रहे।
होली की कुछ खास तस्वीरें...
[caption id="attachment_776348" align="alignnone" width="997"]
भोपाल सीएम हाउस में फूलों की होली खेली गई। मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव एवं बीजेपी नेता फूल बरसाते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_776349" align="alignnone" width="992"]
सीएम डॉ. मोहन याादव होली गीत गाते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_776386" align="alignnone" width="1017"]
सीएम हाउस में होली समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होली गीतों पर थिरकते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_776350" align="alignnone" width="1016"]
होली की मस्ती में लोगों के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव होली गीत गाते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_776351" align="alignnone" width="1017"]
सीएम डॉ. मोहन यादव को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा गुलाल लगाते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_776352" align="alignnone" width="1035"]
सीएम हाउस में आम लोगों को गुलाल लगाते सीएम डॉ. मोहन यादव।[/caption]
[caption id="attachment_776384" align="alignnone" width="1043"]
सीएम हाउस में होली समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डमरू बजाते और दूसरे हाथ में त्रिशूल लिए हुए।[/caption]
भोपाल पुलिस कमिश्नर ने सीएम को गुलाल लगाया
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। होली मिलन समारोह में सीएम डॉ. मोहन यादव ने होली गीत गाए और लोगों को गुलाल लगाया।
दिग्विजय सिंह ने कहा- होली भाईचारे का त्योहार
[caption id="attachment_776358" align="alignnone" width="1036"]
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने मुस्लिम भाईओं को लगाया गुलाल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी होली मनाई।[/caption]
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, होली भाईचारे का त्योहार है। वर्षों से हिंदू, मुसलमान और ईसाई साथ मनाते आए हैं। बीच में इसे सांप्रदायिक रूप दे दिया गया था। वहीं खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों के साथ होली खेली और गुलाल लगा कर गले मिले।
शिवराज के यहां होली का कार्यक्रम नहीं
पूर्व सीएम और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल निवास पर इस बार होली का आयोजन नहीं हुआ। बताते हैं कि पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के निधन के चलते शिवराज सिंह के बंगले पर माहौल सामान्य रहा।
महाकाल मंदिर में सबसे पहले होलिका दहन: भोपाल में सीएम मोहन यादव ने होली जलाई, प्रदेशवासियों को दी बधाई, उड़ा गुलाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/holi-2025-mp-750x466.webp)
Holi 2025: देश के साथ मध्यप्रदेश में भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश में सबसे पहले महाकाल मंदिर में होलिका दहन किया गया। वहीं मप्र के भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सीएम हाउस में होलिका दहन किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें