Holi Special Trains: होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में देश के अलग अलग शहरों में रहने वाले लोग अब वापस अपने घर लौट रहे हैं। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने होली पर 3 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
जिसमें सिकंदराबाद से दरभंगा, दुर्ग और छपरा के साथ-साथ दुर्ग और पटना के बीच ट्रेनें चलाई जाएंगी।
कहां से चलेगी ट्रेन?
होली को लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर से बिहार पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।रेलवे के अनुसार 23 कोच की होली स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को रायपुर से पटना जाकर 24 मार्च को रांची-गया होकर लौटेगी।
इससे पूर्व रांची गोरखपुर समेत टाटानगर होकर छह होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, ताकि बिहार-यूपी के यात्रियों को आवागमन में दिक्कत नहीं हो।
क्या होगी टाइमिंग?
ये हैं Holi Special Trains जो सिकंदराबाद से ट्रेन 19:00 बजे छूटकर 10:05 बजे रायपुर और 12:00 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। सिकंदराबाद से ट्रेन 19:00 बजे छूटकर 10:05 बजे रायपुर और 12:00 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
दरभंगा पहुंचने का समय 10:00 बजे निर्धारित किया गया है। 22 मार्च को रायपुर से पटना जाकर 24 मार्च को रांची-गया होकर लौटेगी, टाटानगर से बरौनी स्पेशल ट्रेन 29 मार्च से 20 अप्रैल तक तीन फेरे करेगी।
टाटा-सासाराम के लिए अप-डाउन में 23 और 24 मार्च समेत 18 मार्च से 6 अप्रैल तक एक ट्रेन नौ फेरा करेगी। टाटानगर-एर्नाकुलम के बीच 19 मार्च से 3 अप्रैल तक तीन फेरा लगाएगी। वहीं, संतरागाछी वास्कोडिगामा स्पेशल ट्रेन 27 मार्च को टाटानगर से जाकर 30 मार्च और हावड़ा-मुंबई स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को जाकर 27 मार्च को लौटेगी।
रेलवे का फैसला
होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसे हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है। रोजी-रोटी और जीविकोपार्जन की तमाम मजबूरियों के चलते बहुत से लोग अपने घर से दूर रहते हैं।
होली के मौके पर सबकी तमन्ना होती है कि वो भी अपने स्वजनों के साथ ये त्यौहार मनाए, लेकिन आमतौर पर इस मौके सबसे बड़ी परेशानी रेल टिकटों को लेकर होती है।
सबंधित खबरें:
यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल होली के मौके पर बहुत ही स्पेशल गाड़ियों का ऐलान करता है। इस बार भी रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते देश के कई शहरों को जोड़ते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।