Advertisment

होली पर 10 स्पेशल ट्रेनों का संचालन: भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से मिलेगी यह सुविधा, रीवा के लिए चलेंगी 4 ट्रेनें

Holi Special Trains: होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। यह ट्रेनें भोपाल रेल मंडल के अनेक स्टेशनों से होते हुए रवाना होंगी।

author-image
BP Shrivastava
Holi Special Trains

हाइलाइट्स

  • होली पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की सुविधा
  • भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें
  • रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए चलेंगी 4 ट्रेनें
Advertisment

Holi Special Trains: होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। यह ट्रेनें भोपाल रेल मंडल के अनेक स्टेशनों से होते हुए रवाना होंगी। इनमें रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल और रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को त्योहार के दौरान सफर में अधिक सुविधा होगी और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी। यात्री इन विशेष ट्रेनों के टिकट किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

यह ट्रेनें चलेंगी

रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल (02186/02185)

  • प्रस्थान (रीवा से) – 08 एवं 12 मार्च, दोपहर 12:30 बजे
  • गंतव्य (रानी कमलापति पहुंचने का समय) – रात 9:10 बजे
  • प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 08 एवं 12 मार्च, रात 10:15 बजे
  • गंतव्य (रीवा पहुंचने का समय) – सुबह 7:30 बजे

रीवा-रानी कमलापति स्पेशल (01704/01703)

  • प्रस्थान (रीवा से) – 16 मार्च, शाम 6:45 बजे
  • गंतव्य (रानी कमलापति पहुंचने का समय) – सुबह 4:30 बजे
  • प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 17 मार्च, सुबह 6:15 बजे
  • गंतव्य (रीवा पहुंचने का समय) – शाम 5:10 बजे
Advertisment

जबलपुर-दानापुर स्पेशल (01705/01706)

  • प्रस्थान (जबलपुर से) – 11 मार्च, रात 7:40 बजे
  • गंतव्य (दानापुर पहुंचने का समय) – सुबह 8:45 बजे
  • प्रस्थान (दानापुर से) – 12 मार्च, सुबह 11:45 बजे
  • गंतव्य (जबलपुर पहुंचने का समय) – रात 3:40 बजे

कोटा-दानापुर स्पेशल (09817/09818)

  • प्रस्थान (कोटा से) – 08 एवं 15 मार्च, रात 9:05 बजे
  • गंतव्य (दानापुर पहुंचने का समय) – शाम 6:30 बजे
  • प्रस्थान (दानापुर से) – 09 एवं 16 मार्च, रात 9:15 बजे
  • गंतव्य (कोटा पहुंचने का समय) – रात 10:25 बजे

ये भी पढ़ें: IRCTC Goa Tour Package: गोवा घूमने का सपना होगा साकार! IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, जानें किराया और सुविधाएं

Advertisment

रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल (01663/01662)

  • प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 12 एवं 15 मार्च, दोपहर 2:25 बजे
  • गंतव्य (दानापुर पहुंचने का समय) – सुबह 8:45 बजे
  • प्रस्थान (दानापुर से) – 13 एवं 16 मार्च, सुबह 11:45 बजे
  • गंतव्य (रानी कमलापति पहुंचने का समय) – सुबह 9:50 बजे

मध्यप्रदेश के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर: सरकार ने बढ़ाया न्यूनतम वेतन, जानें किसे कितना होगा फायदा

MP News

MP Workers Salary: हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के फैसले के बाद श्रम विभाग (Labor Department) ने गुरुवार, 28 फरवरी को मध्य प्रदेश के 21 लाख श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि के आदेश जारी हैं। श्रमिकों को यह लाभ मार्च 2025 से ही मिलेगा। उनके वेतन में 1625 से 2434 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि हुई है। हालांकि, विभाग ने आदेश में यह नहीं बताया कि बढ़े हुए वेतन का 11 माह का एरियर का क्या होगा? हालांकि, श्रमिक संगठन मानकर चल रहे हैं कि उन्हें अप्रैल 2024 से ही बढ़ा वेतन और एरियर मिलेगा। क्योंकि कोर्ट ने मध्य प्रदेश टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन की वेतनवृद्धि की अधिसूचना के खिलाफ लगी याचिका खारिज कर दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

Advertisment

rail news bhopal railway division Holi Special Trains special trains Operation Rewa-RKMP special Trains Indian Raiway News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें