Advertisment

Hobosexuality Trend: प्यार की आड़ में किराए से आजादी, शहरों में तेजी से बढ़ रहा ये ट्रेंड, जानें क्या है होबोसेक्सुअलिटी

Hobosexuality Trend 2025: भारत के बड़े शहरों में होबोसेक्सुअलिटी ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। जानें कैसे महंगे घर, बढ़ते किराए और बदलते रिश्ते इस नए शहरी ट्रेंड को जन्म दे रहे हैं।

author-image
anjali pandey
Hobosexuality Trend: प्यार की आड़ में किराए से आजादी, शहरों में तेजी से बढ़ रहा ये ट्रेंड, जानें क्या है होबोसेक्सुअलिटी

Hobosexuality Trend 2025: भारत के बड़े शहरों में घर खरीदना या फिर किराए पर लेना दिन-ब-दिन महंगा होता जा रहा है। प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं और इसी के साथ उभर रहा है एक नया ट्रेंड जिसका नाम है होबोसेक्सुअलिटी (Hobosexuality)। यह ट्रेंड अब सिर्फ पश्चिमी देशों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भारत के महानगरों में भी तेजी से पांव पसार रहा है।

Advertisment

क्या है होबोसेक्सुअलिटी?

[caption id="attachment_883889" align="alignnone" width="1038"]publive-image घर की बढ़ती कीमतें और बदलता ट्रेंड[/caption]

होबोसेक्सुअलिटी वह रिश्ता है, जिसमें कोई व्यक्ति प्यार से ज्यादा रहने की जगह और आर्थिक मदद के लिए पार्टनर के साथ जुड़ता है। ऐसे रिश्तों में अक्सर एक साथी आर्थिक और भावनात्मक रूप से दूसरे पर निर्भर रहता है।

घर की बढ़ती कीमतें और बदलता ट्रेंड

2025 में भारत के 13 शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें 14% तक बढ़ीं। जिसमें दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में 1BHK की मांग तेजी से बढ़ी। रियल एस्टेट रिपोर्ट्स के मुताबिक, औसत रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमतों में 6.5% की बढ़ोतरी देखी गई। जब घर खरीदना मुश्किल होता है, तो किराए पर रहना भी भारी पड़ने लगता है। ऐसे में लोग अकेले रहने की बजाय पार्टनर के साथ रहकर खर्च बांटने या पूरी तरह बचने का रास्ता अपनाते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें :  MP Board Exam 2026: अब आसान नहीं होगी MP बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा, 2026 से बदलेगा प्रश्नपत्र पैटर्न, जानें वजह

पश्चिम से भारत तक का सफर

'होबोसेक्सुअल' शब्द सबसे पहले पश्चिमी इंटरनेट कल्चर से आया। यहां इसका मतलब ऐसे लोगों से है, जो प्यार से ज्यादा रहने की जगह के लिए डेटिंग करते हैं। भारत में भी अब यह ट्रेंड इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि घर महंगे हो रहे हैं, ऐसे में अकेले रहना मुश्किल हो गया है, और लोग खर्चे बांटने के लिए पार्टनरशिप को आसान रास्ता मान रहे हैं।

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों की मानें तो कई महिलाएं ऐसे पार्टनर्स के साथ रिश्ते में हैं, जो इमोशनल और फाइनेंशियल सपोर्ट बहुत कम देते हैं, लेकिन उनके जीवन में बड़ी जगह घेरते हैं। ये रिश्ते बाहर से रोमांटिक दिखते हैं, लेकिन अक्सर इनमें एक शक्ति असंतुलन होता है, जहां एक साथी को दूसरे की तुलना में ज्यादा फायदा मिलता है। होबोसेक्सुअलिटी सिर्फ प्यार की कहानी नहीं है, बल्कि यह शहरी जिंदगी, महंगे घरों और बदलते रिश्तों की हकीकत को भी दिखाती है। इस ट्रेंड को समझना जरूरी है ताकि रिश्तों में संतुलन और पारदर्शिता बनी रहे।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi Holiday 2025: MP में गणेश चतुर्थी पर छुट्टी, इन जिलों में रूट डायवर्ट, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक

Hobosexuality Trend 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें