/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kullu.jpg)
मनाली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में मॉनसून का कहर देखने को मिला है। यहां पर मनाली से चंद किमी पहले हाईवे की एक लेन ब्यास नदी में बह गई। साथ ही कुछ दुकानें और एटीएम बूथ भी ब्याद नदी में बह गया है।
जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है। इस कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। आलम यह है कि अब ब्यास नदी का पानी हाईवे के किनारे को बहा ले जा रह है। मनाली में वोल्वो बस स्टेंड से पहले चंडीगढ़ मनाली हाईवे की एक लेन ब्यास नदी में बह गई है। वहीं, बाशिंग में दो दुकानें और एसबीआई का एटीएम बूथ ब्यास नदी में बह गया है। कुल्लू और मंडी शहर में भी ब्यास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1677895108262522881?s=20
बताया जा रहा है कि कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप लंका बैकर में एक कच्चा मकान गिर गया है। इसमें महिला दब गई है और एक पुरुष ने भागकर जान बचाई है। अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें महिला की तलाश में जुटी हुई हैं। कुल्लू के औट-लूहरी-रामपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1677882659069124608?s=20
कुल्लू जिला में पिछले 12 घंटों से भारी बारिश से व्यास नदी के पानी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर छरुडू में ट्रक यूनियन की पार्किंग में ब्यास नदी के बीच फंसे 4 ट्रक ड्राइवर और 4 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्होंने रेस्क्यू की मांग की है।
ये भी पढ़ें :
Drug free Haryana: हरियाणा की नशे के खिलाफ चला रहीं जागरुकता अभियान, पढ़ें विस्तार से
Weather Today: बारिश से आज भी राहत मिलने के आसार नहीं, 23 राज्यों में IMD का अलर्ट
Drug free Haryana: हरियाणा की नशे के खिलाफ चला रहीं जागरुकता अभियान, पढ़ें विस्तार से
Sports Reporter: वरिष्ठ खेल पत्रकार पी.टी. बेबी का निधन, पढ़ें विस्तार से
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें