BHOPAL: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 22 अप्रेल के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं।अमित शाह के आने के रूट पर कारगेट का मॉक ड्रिल हो रहा है।प्राप्त जानकारियों के अनुसार करीब 30 वाहनों के काफिले के साथअमित शाह निकलेंगे।और यह कारगेट SPG, पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकलेगा।
विस्तारित विवरण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा भोपाल में 22 अप्रैल को होने जा रहा है। दौरे को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से अलर्ट जारी किया है। इसके चलते चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी और अमित शाह के दौरे में कोई चूक न हो, इसके लिए 20 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इधर, वीवीआइपी की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही या चूक न रह जाए, इसलिए पुलिस ने गुरुवार को रिहर्सल करेगी।
8 घंटों का होगा दौरा
जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह का दौरा आठ घंटे का रहेगा और इन आठ घंटों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की लगातार बैठकें चल रही हैं। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में वीवीआइपी ड्यूटी को लेकर भोपाल पहुंचे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भोपाल पहुंचे। भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस के सेवा के अधिकारियों की केंद्रीय गृहमंत्री की संपूर्ण कार्यक्रम व्यवस्था के प्रभारी पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने बैठक ली। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने बताया है की सुरक्षा व्यव्स्था पुख्ता रहे इसलिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है और चप्पे-चप्पे पर अधिकारी नजर रखेंगे।
साढ़े तीन हजार जवान तैनात
अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिसको लेकर रोडमैप भी लगभग तैयार हो चुका है। अमित शाह की सुरक्षा में करीब साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा बीस भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों पर प्रभारी बनाया गया है।
सुरक्षा में लगेगा सीआरपीएफ का घेरा
अमित शाह की सुरक्षा का पहला घेरा सीआरपीएफ व एनएसजी कमांडो का रहेगा। ड्रोन से भी अमित शाह की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा जहां-जहां वे जाएंगे, वहां-वहां पुलिस की टीम मौजूद रहेगी।