Advertisment

IND vs NZ: रायपुर वनडे में दिखी हिटमैन की दीवनगी, बीच ग्राउंड में बच्चे ने लगाया गले, देखें वीडियो

IND vs NZ: रायपुर वनडे में दिखी हिटमैन की दीवनगी, बीच ग्राउंड में बच्चे ने लगाया गले, देखें वीडियो IND vs NZ: Hitman's craze seen in Raipur ODI, child hugs in beach ground, watch video

author-image
Bansal News
IND vs NZ: रायपुर वनडे में दिखी हिटमैन की दीवनगी, बीच ग्राउंड में बच्चे ने लगाया गले, देखें वीडियो

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। वहीं मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि कप्तान रोहित शर्मा की दीवानगी कितनी है।

Advertisment

दरअसल, जब टीम इंडिया 109 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब क्रीज पर मौजूद कप्तान रोहित शर्मा और गिल बल्लेबाजी कर रहे थे। हिटमैन 37 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी एक बच्चा सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर सीधा ग्राउंड में घुसा और दौड़ लगाकर सीधे पिच पर खड़े रोहित शर्मा से लिपट गया। हालांकि सुरक्षा गार्डों ने बच्चे को रोहित शर्मा से छुड़ाया और उसे ग्राउंड से बाहर किया। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें वीडियो...

रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी

publive-image

109 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को हिटमैन और गिल ने अच्छी शुरूआत। रोहित शर्मा अच्छे लय में नजर आ रहे थे। रोहित ने 7 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी के दौरान दर्शकों को खूब झूमनें का मौका मिला।

Advertisment

इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारतीय टीम के लिए सही साबित हुआ। शमी (18 रन देकर तीन विकेट), हार्दिक पंड्या (16 रन देकर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (10 रन देकर एक विकेट) ने किवी बल्लेबाजों को चारो खानें चित कर दिया। बता दें कि दूसरे वनडे में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब आखिरी वनडे 24 जनवरी को खेला जाएगा।

publive-image

cricket news विराट कोहली Rohit Sharma Cricket News in Hindi India vs New Zealand भारत बनाम न्यूजीलैंड IND vs NZ Team india IND India national cricket team ODI Rohit Sharma Century मोहम्मद शमी LOCKIE FERGUSON virat kohli records Shubman Gill Double Century Hitman IND बनाम NZ रोहित शर्मा India Beat New Zealand India vs New Zealand 2nd ODI NZ and रोहित Rohit Sharma Fan Rohit Sharma Records Shubman Gill vs New Zealand Virat Kohli for Rohit Sharma Virat Kohli Latest Update रोहित शर्मा फैन शुभमन गिल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें