Advertisment

Hit-the first case: रहस्य एवं रोमांच से भरपूर फिल्म का अब नेटफ्लिक्स पर प्रसारण, जानें पूरी खबर

राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ 28 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी।

author-image
Bansal News
Hit-the first case: रहस्य एवं रोमांच से भरपूर फिल्म का अब नेटफ्लिक्स पर प्रसारण, जानें पूरी खबर

मुंबई। Hit-the first case राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ 28 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। रहस्य एवं रोमांच से भरपूर यह थ्रिलर फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह 2020 में आई तेलुगू फिल्म ‘हिट’ का हिंदी रीमेक है।

Advertisment

नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर किया शेयर

नेटफ्लिक्स एक ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच है, जो इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराता है। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘‘ एक राजमार्ग पर तनावपूर्ण घटना, एक खोई हुई कार और एक लापता महिला। ‘हिट-द फर्स्ट केस’ 28 अगस्त से देखिए नेटफ्लिक्स पर।’’ फिल्म ‘हिट’ एक पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो एक लापता महिला की तलाश कर रहा है।

राजकुमार राव ने निभाया ये किरदार

पुलिस अधिकारी का किरदार राव ने निभाया है। ‘हिट-द फर्स्ट केस’ का निर्देशन डॉ. शैलेश कोलानु ने किया है, जिन्होंने तेलुगू फिल्म का निर्देशन भी किया था। फिल्म में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी हैं। भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर इसके निर्माता हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें