/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/555555555555555555555555555-1-2.jpg)
(शाजापुर से आदित्य शर्मा): शाजापुर नगर में जीवन को मंगलमय बनाने के लिए नूतन वर्ष पर जैन समाज द्वारा ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जैन संतों के शुभ सानिध्य में चल समारोह भी निकाला गया जो स्थानीय कसेरा बाजार स्थित पोरवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर आजाद चौक, नई सड़क, टाॅकीज चौराहा तथा पुलिस लाइन होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँचा जहॉ राष्ट्र संत आचार्य सम्राट आनंदॠषीजी महाराज साहब के सुशिष्य उपाध्याय प्रवर पूज्य श्रीप्रवीण ॠषीजी महाराज साहब ने नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में धर्म सभा को संबोधित किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-01-at-9.30.31-PM.jpeg)
इस दौरान उन्होंने शिखरजी रक्षा के विषय पर प्रवचन देते हुए कहा कि पवित्र जैन तीर्थ श्रीसम्मेदशिखरजी की पावन भूमि को पर्यटन स्थल का रूप देने वालों को हमारा स्पष्ट संदेश है कि योग की भूमि को भोग की भूमि कतई नहीं बनने देंगे। इस अवसर पर नगर सहित आस-पास क्षेत्रों से समाजजन व गुरूभक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं चल समारोह के दौरान समाज के छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न सामाजिक चरित्रों व राष्ट्रभक्तों की वेशभूषा धारण कर शामिल हुए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-01-at-9.30.30-PM.jpeg)
श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर दिनेश जैन तथा विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन शामिल हुए। जिनका सकल जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा बहुमान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की सदस्यों द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया। इस दौरान पूज्य जैनसंत तीर्थेष ॠषीजी, मालवकीर्ति उपप्रवर्तनी पूज्य जैनसाध्वी श्रीकीर्तिसुधा श्रीजी, दक्षिण ज्योति पू. श्रीआदर्शज्योतिजी म.सा.आदि ठाणा का पावन सानिध्य भी समाजजनों को मिला।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-01-at-9.31.13-PM.mp4"][/video]
इस अवसर पर वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के पदाधिकारी नरेन्द्र जैन, राजेन्द्र जैन, विनोद जैन, महेन्द्र कोठारी, अजीत जैन, लोकेश जैन (बंटी) आशीष जैन, विजय बिड़ला सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजीत जैन ने किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें