केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में मेडिकल एजुकेशन medical education के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। ऑल इंडिया कोटे के तहत अंडरग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट, मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में OBC वर्ग के छात्रों को 27% व कमजोर आय वर्ग (EWS) के छात्रों को 10% आरक्षण दिया जाएगा।
PM Shri @narendramodi's address on completion of 1 year of transformative reforms under National Education Policy, 2020. #TransformingEducation https://t.co/IrpIc7YPAB
— BJP (@BJP4India) July 29, 2021
बता दें कि, इस निर्णय से मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में प्रवेश के लिए OBC तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आने वाले 5,550 छात्र लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही सरकार द्वारा कहा गया है कि, देश में पिछड़े तथा कमजोर आय वर्ग के उत्थान के लिए उन्हें आरक्षण देने को सरकार प्रतिबद्ध है। फैसले का स्वागत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर किया है।
I wholeheartedly welcome the decision of the NDA Government under the able leadership of PM Shri @narendramodi Ji of providing 27% reservation for OBCs and 10% reservation for Economically Weaker Section. https://t.co/rAcEprpFHR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2021