/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ghmji.jpg)
Bhopal: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने एक बार फिर 4 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए है। सबसे बड़ा तबादला भोपाल कलेक्टर को लेकर किया गया है। जहां एक दिन पहले ही भोपाल के नए कलेक्टर के रूप में कौशलेंद्र विक्रम सिंह की नियुक्ति की गई थी। वहीं एक बार फिर भोपाल कलेक्टर को बदल दिया गया है। आशीष सिंह को भोपाल का नए कलेक्टर बनाया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot-2023-04-05-220823.jpg)
बता दें कि भोपाल कलेक्टर के साथ कुल 4 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिया गया है। एस विश्वनाथन जो पूर्व में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के डायरेक्टर थे उन्हें एमपी जल निगम का मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया गया है। वहीं अविनाश लवानिया, जो कुछ दिन पहले तक भोपाल के कलेक्टर हुआ करते थे उन्हें सड़क विकास निगम, भोपाल का MD बना दिया गया है। जबकि 1 दिन पहले ही भोपाल कलेक्टर में नियुक्त हुए कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को पर्यटन विकास निगम, भोपाल का मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों हुई आईएएस अधिकारियों की बैठक में जिन कलेक्टरों के कामों की तारीफ की थी उनका प्रोमोशन हुआ है। माना जा रहा है कि प्रदर्शन के आधार पर और विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़े पैमानें पर अधिकारियों की जमावट भोपाल में की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें