Advertisment

Hippo Stores: हिप्पो स्टोर्स को मिला नया सीईओ, जानें कौन है

author-image
Bansal news
Hippo Stores: हिप्पो स्टोर्स को मिला नया सीईओ, जानें कौन है

नई  दिल्ली। खुदरा कारोबार क्षेत्र के अनुभवी अरविंद मेदीरत्ता निर्माण सामग्रियों की बिक्री करने वाली कंपनी हिप्पो स्टोर्स टेक्नोलॉजी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनाए गए हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों ने कहा कि मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के पूर्व सीईओ मेदीरत्ता ने डालमिया भारत समूह की फर्म हिप्पो स्टोर्स टेक्नोलॉजी के सीईओ का दायित्व संभाल लिया है। वह समूह के चेयरमैन पुनीत डालमिया को सीधे रिपोर्ट करेंगे।

हिप्पो स्टोर्स के जरिये घरों के निर्माण एवं मरम्मत से जुड़ी सामग्रियों को एक मंच पर मुहैया कराया जाता है।

इसके पहले मेदीरत्ता फरवरी, 2016 से मई, 2023 तक मेट्रो कैश एंड कैरी के मुखिया थे। रिलायंस रिटेल के हाथों मेट्रो कैश एंड कैरी का अधिग्रहण सौदा पूरा करने में उनकी अहम भूमिका रही थी।

Advertisment

हिप्पो स्टोर्स डालमिया भारत समूह द्वारा  एक नया व्यवसाय है

हिप्पो स्टोर्स डालमिया भारत समूह द्वारा वित्त पोषित एक नया व्यवसाय है। यह होम डिपो मॉडल पर आधारित है, लेकिन "यह आपके लिए करें" प्रस्ताव पर आधारित एक मजबूत "होम समाधान" जोर के साथ है।

मेदिरत्ता फरवरी 2016 में मेट्रो कैश एंड कैरी में शामिल हुए और रिलायंस रिटेल के साथ विलय होने तक कंपनी के साथ थे।

मेदिरत्ता के पास थोक, खुदरा और विपणन में तीन दशकों का अनुभव है।

उन्होंने वॉलमार्ट, प्रॉक्टर एंड गैंबल, व्हर्लपूल और यम जैसी कुछ प्रमुख कंपनियों के साथ भी काम किया है! ब्रांड.

Advertisment

आईआईटी-आईआईएम के पूर्व छात्र मेदीरत्ता खुदरा और आंतरिक व्यापार पर फिक्की समिति के अध्यक्ष भी थे।

मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया का नेतृत्व करने से पहले, मेदिरत्ता वॉलमार्ट यूएस के साथ थे, पहले ग्लोबल ऑफिसर और ऑपरेशंस (टेक्सास) के उपाध्यक्ष के रूप में और फिर फ्रेश के लिए ग्लोबल ऑफिसर और मर्केंडाइजिंग के वीपी के रूप में।

ये भी पढ़ें :

Latest Smartwatch: कम दाम में 1.83-इंच HD डिस्प्ले के साथ boAt का यह स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

Advertisment

bharat Reliance Retail texas "Hippo Stores LtdRRVL Operat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें