Aaj Ka Mudda: संस्कारधानी जबलपुर से कांग्रेस ने चुनावी शंखनाद किया, जिसमें नर्मदा आरती से लेकर हनुमान और हिंदुत्व तक सब कुछ नजर आया। बीजेपी ने इसे चुनावी हिंदू से लेकर चुनावी छलावा तक बता दिया है। महाकौशल के मंच पर क्या कुछ सियासत देखने को मिली। इस रिपोर्ट में देखिए।
यह भी पढ़ें… Prabhu deva Second Baby: 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनें डांसिग स्टार Prabhu Deva, घर आई नन्ही परी
अमूमन ये तस्वीरें भारतीय जनता पार्टी के आयोजन में नजर आती है, लेकिन कुछ इसी राह पर अब कांग्रेस भी चलती नजर आ रही है। संस्कारधानी जबलपुर में जब प्रियंका गांधी चुनावी सभा करने आई तो पूरा शहर भगवा रंग, हनुमान और हिंदुत्व से पटा था। प्रियंका ने करीब 20 मिनट तक मां नर्मदा की पूजा आरती की। जब प्रियंका भाषण देने आईं तो उसमें भी संस्कार और संस्कृति की बात उठाई। प्रियंका बीजेपी के हिंदुत्व को लेकर हमलावर हुई तो सरकार बनने पर 5 गारंटी देने से भी नहीं चूकीं। वहीं, कमलनाथ फिर ये कहते नजर आए कि मैं हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं।
प्रियंका के जबलपुर से शंखनाद करने को लेकर, सियासी हलकों में पहले ही सुगबुगाहट तेज थी। इसे महाकौशल के समीकरण और सॉफ्ट हिंदुत्व वाली पॉलिटिक्स से जोड़कर देखा जा रहा था तो बीजेपी ने भी इसमें एंट्री ले ली। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को चुनावी हिंदू बताया तो विश्वास सांरग ने इसे चुनावी छलावा करार दे दिया।
यह भी पढ़ें… MP BJP का बड़ा एक्शन: भाजयुमो के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ को हटाया, नयन सोनी पर भी कार्रवाई
जाहिर है कि बीजेपी के पिच पर अब कांग्रेस भी बैटिंग करने की कोशिश कर रही है ताकि वो सभी वर्गों को साध सके। कांग्रेस को इससे फायदा मिलेगा या नहीं ये तो वक्त बताएगा, लेकिन ये तय है कि 2023 और 24 का चुनाव, बीजेपी के हार्ड हिंदुत्व और कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व के बीच होता नजर आएगा।