Hindustan Scouts and Guides Association: हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड एसोसिएशन मध्यप्रदेश के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 14 से 18 नवंबर तक में राज्य स्तरीय कैंपूरी श्री मारुति एकेडमी स्कूल सतरुण्डा, रतलाम में आयोजित की गई।
हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड (Hindustan Scouts and Guides Association) के संरक्षक इंदौर विधायक रमेश मेंदोला ने शुभकामना संदेश दिया। कार्यक्रम में भोपाल, सागर, रायसेन, विदिशा, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, देवास, नीमच, खरगोन, सीहोर के साथ ही हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कैंपूरी में 430 स्काउट-गाइड ने लिया हिस्सा
कैंपूरी में कुल 430 स्काउट एवं गाइड ने हिस्सा लिया। इस राज्य स्तरीय शिविर का उद्घाटन अजय तिवारी और राज्य मुख्यालय आयुक्त श्रीमती अमिता तिवारी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. विजय सिंह पुरावत, डॉ. क्षितिज पुरोहित, जीतेन्द्र कंन्नोजिया भी उपस्थित रहे।
कृष्णा राठौर ने ‘मामा’ के नाम से बनाई पहचान
कैंपूरी में राज्य मुख्यालय आयुक्त रोवर कृष्णा राठौर (मावा बाला) ने स्काउट गाइड के बीच कृष्णा मामा के नाम से अपनी पहचान भी बनाई। कृष्णा राठौर स्काउट गाइड की डिमांड पर कभी पिज्जा पार्टी तो कभी सेंडवीच पार्टी करते दिखे। उन्होंने कैंपूरी के दौरान जिन स्काउट गाइड का जन्मदिवस था। उसे भी भव्यता से मनाया।
शिविर में व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व कौशल पर फोकस
इस शिविर (Hindustan Scouts and Guides Association) को भव्य स्तर पर आयोजन की योजना मध्यप्रदेश राज्य संगठन आयुक्त नीरज शर्मा ने बनाई और इनका सहयोग कृष्णा राठौर ने किया। कार्यक्रम में रोवर रेंजर प्रभारी अभय कुमार सेन ने भी मुख्य भूमिका निभाई और मिहिर मालवीय, हर्ष वियवर्गीय, लक्ष्य डोंगरे, तुषार और चार अन्य रोवर के साथ समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग दिया। शिविर में स्काउट एवं गाइड के सामूहिक गतिविधियों तथा व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया।
सिखाए गए महत्वपूर्ण कौशल
कैंपूरी (Hindustan Scouts and Guides Association) के दौरान स्काउट एवं गाइड को पायनीयरिंग, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, शिविर कला, भारतीय संस्कृति का आदान प्रदान, लोक नृत्य, लोक गीतों जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाए गए। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें परेड, शारीरिक व्यायाम, शिविर कला, पायनियरिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
शिक्षकों का सम्मान, पुरस्कार वितरण
समापन समारोह में समस्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा पुरस्कार- गिफ्ट वितरित किए गए। इस राज्य स्तरीय कैंपूरी (Hindustan Scouts and Guides Association) में विशिष्ट अतिथि जॉइंट एन.ओ.सी. और राज्य सचिव हिमाचल प्रदेश के पुष्पराज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना से मुख्य कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सागर की शिक्षक शालिनी और राज्य संगठन आयुक्त नीरज शर्मा ने किया। मारुती एकेडमी स्कूल की निदेशक अमिता तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
रतलाम के स्काउट गाइड ने किया मल्लखंब का प्रदर्शन
इस अवसर पर रतलाम व्यायाम शाला के स्काउट गाइड ने हैरतअंगेज मल्लखंब कला की प्रस्तुति दी। मल्लखंब टीम के प्रशिक्षकों ने कैंपूरी के अन्य प्रतिभागी स्काउट एवं गाइड को कैंपूरी के दौरान प्रशिक्षण भी दिया। इस शिविर में सेंट थॉम एकेडमी स्कूल जिला देवास, सेज इंटरनेशनल स्कूल दानिशकुंज और अयोध्या नगर जिला भोपाल, राज हाइट्स ग्लोबल स्कूल रायसेन, होली क्रॉस लाम्बाखेड़ा स्कूल-भोपाल, दशपुर विद्यालय मंदसौर, सेंट जोसेफ स्कूल सागर, सेंट जॉर्ज स्कूल करोंद और नवीबाग भोपाल, माउंट कार्मेल स्कूल कोलार भोपाल, ज्ञान ज्योति स्कूल भोपाल, नाहर ग्लोबल स्कूल रतलाम, MGM स्कूल अवधपुरी भोपाल, बैंक ऑफिसर स्कूल भोपाल, रेड रोज स्कूल करोंद और लाम्बाखेड़ा, रयान इंटरनेशन स्कूल भोपाल, सारथी एकेडमी ओपन दल भोपाल ने हिस्सेदारी की। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया।
निगरानी कमेटी सदस्य
कार्यक्रम की निगरानी उच्च स्तरीय कमेटी सदस्य नेशनल चेयमैन भरत अरोड़ा, नेशनल ऑर्गेनाइजिंग कमिश्रर केएस चौहान और नेशनल ट्रेनिंग कमिश्नर राहुल कुमार द्वारा की गई।
ये भी पढ़ें: MP News: केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री Savitri Singh ने कहा- केंद्र सरकार आंगनबाड़ी संचालन के लिए देगी फंड
नीरज शर्मा बने राज्य एसोसिएशन के प्रदेश सचिव
आयोजन (Hindustan Scouts and Guides Association) से पहले राष्ट्रीय मुख्यालय से आए पुष्पराज शर्मा ने नीरज शर्मा को राज्य एसोसिएशन का प्रदेश सचिव बनाने की घोषणा की। नीरज शर्मा का नोमिनेशन पूर्व राज्य सचिव गणेश शर्मा के निधन पर किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बधाई दी है।