Advertisment

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर करीब 10 प्रतिशत चढ़ा

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का शेयर मंत्रिमंडलीय समिति की एक मंजूरी के बाद बृहस्पतिवार को करीब 10 प्रतिशत चढ़ गया।

Advertisment

सुरक्षा पर मंत्रिमंडल की समिति ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से हल्के लड़ाकू विमान तेजस की 83 इकाइयां 48 हजार करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दे दी।

इसके बाद बीएसई पर कंपनी का शेयर 9.57 प्रतिशत चढ़कर 1,009 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 13.69 प्रतिशत मजबूती के साथ 1,047 रुपये पर पहुंच गया था।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 9.48 प्रतिशत उछलकर 1,008.95 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी के प्रमुख आर माधवन ने सरकार की मंजूरी का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा था कि यह एयरोस्पेस और एयरोनॉटिक्स के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में भारत के लिये काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि तेजस के विनिर्माण की गति को अभी की सालाना छह इकाई से बढ़ाकर 16 किया जा रहा है।

Advertisment

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें