Two Youth Offered Gangajal at Taj Mahal: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
आगरा स्थित ताजमहल में शनिवार 3 अगस्त सुबह दो युवक ताजमहल में गंगाजल लेकर पहुंचे और दोनों युवको ने ताजमहल के अंदर घुसकर बने मकबरे गंगा जल चढ़ाया है।
इसी के साथ दोनो युवकों ने ताजमहल की एक दीवार पर एक ओम का स्टीकर भी लगाया है। इस पूरी घटना का दोनो युवकों ने वीडियो बनाया है और साथ में कई फोटोज भी निकाली हैं।
ताजमहल के अंदर 2 युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, घटना का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन#agra #TajMahal #gangajal #UttarPradesh #UttarPradeshnews @UPGovt @Uppolice pic.twitter.com/9yFuSwNKNZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 3, 2024
युवक लाए मथुरा से गंगाजल
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सावन माह में पिछले सोमवार यानी 29 जुलाई 2024 को अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिलाध्यक्ष मीना राठौर भी कांवड़ लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंची थीं।
इस दौरान ताज सुरक्षा पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। इसके बाद समझाकर मीना राठौर से गंगाजल राजेश्वर महादेव मंदिर में अर्पण कराया था।
मगर, अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ऐलान किया था कि सावन माह में तेजोमहालय ताजमहल में गंगाजल चढ़ाएंगे।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों युवक हिंदू महासभा से जुड़े हैं। वायर वीडियो में दोनों युवक ताजमहल में बने मकबरे में पहुंचते हैं।
इसके बाद एक युवक वीडियो बनाता है और दूसरा मकबरे पर गंगाजल चढ़ाता है। बता दें के कुछ दिन पहले हिंदू महासभा आगरा की जिलाध्यक्ष मीनार राठौर कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची थीं।
आज शनिवार सुबह मथुरा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम के साथ श्याम और वीनेश कुंतल नामक दो कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया।
एक रात पहले कर दिया था ऐलान
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मथुरा के रहने वाले श्याम और वीनेश कुंतल अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता हैं।
मथुरा की अखिल भारत हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष छाया गौतम, श्याम और वीनेश कुंतल कासंगज के सोरो से कांवड़ में गंगाजल लेकर चली थी।
Taj Mahal News: ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर चढ़ाया गंगाजल, घटना का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन#Agra #TajMahal #UttarPradesh #viralvideo #LatestNews #HindiNews #bansalnewsmpcg @Uppolice @UPGovt
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/rKCh15A2BD pic.twitter.com/xjGcPugE2H
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 3, 2024
2 अगस्त की रात मथुरा पहुंची। तीनों ने पहले ही ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का ऐलान कर दिया था। शुक्रवार रात 12 बजे पुलिस ने छाया गौतम को अरेस्ट कर लिया।
शनिवार सुबह 7 श्याम और वीनेश ने कांवड़ का गंगाजल ताजमहल में चढ़ाया।
युवकों पर हुआ केस दर्ज
CISF ने दोनों को युवकों को पकड़कर आगरा पुलिस के हवाले कर दिया था। आगरा पुलिस का कहना है कि 2 युवक ताजमहल के अंदर गए।
उन्होंने बोतल से परिसर में जल गिराया है। दोनों पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।