हाइलाइट
- वीडियो वायरल होने के बाद हेडमास्टर पर हुई कार्रवाई
- वीडियों में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोल रहा हेडमास्टर
- हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
- डीईओ ने किया सस्पेंड, मामले की जांच के आदेश
बिलासपुर। Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इधर बिलासपुर में एक हेडमास्टर ग्रामीणों और छात्रों को धर्मांतरण के लिए भड़का रहा था।
जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया। विरोध के बाद पुलिस ने हेडमास्टर के (Bilaspur News) खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो 27 जनवरी 2024 का बताया जा रहा है।
जिसमें (Bilaspur News) बिलासपुर के बिल्हा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला भरारी के प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर स्टूडेंट्स को ब्रह्मा, विष्णु, महेश को नहीं मानने और पूजा नहीं करने की शपथ दिलाते हुए दिख रहा है।
इस वीडियो के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर को सस्पेंड करक दिया था।
हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस घटना का जमकर (Bilaspur News) विरोध किया। संगठनों ने हेडमास्टर सरोवर का पुतला फूंका और कार्रवाई की मांग की।
इसके अलावा इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई, पुलिस ने प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी को किया गिरफ्तार
हिंदू संगठनों और बजरंग दल के विरोध करने और हेडमास्टर का पुतला दहन करने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने (Bilaspur News) आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इसके बाद(Bilaspur News) बिलासपुर क्षेत्र में हिंदू संगठनों का विरोध खत्म हुआ।
संबंधित खबर: Raigarh News: रायगढ़ से सामने आया धर्मांतरण का मामला, 7 लोग मकान में करवा रहे थे धर्मपरिवर्तन
कमेटी दो दिन में करेगी जांच
जिला शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर को (Bilaspur News) संस्पेंड कर उक्त मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं। जांच कमेटी आज बनाई जाएगी। यह कमेटी दो दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देगी।
इसके अलावा हेडमास्टर को आरोप पत्र जारी कर जवाब मांगा जाएगा, इसी के आधार पर कमेटी की जांच आगे बढ़ेगी।