Advertisment

MP News: जबलपुर में गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को तोड़ने पर तुले हिंदूवादी संगठन, भारी पुलिस बल तैनात

MP News: जबलपुर में गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को तोड़ने पर तुले हिंदूवादी संगठन, भारी पुलिस बल तैनात

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक अवैध मस्जिद को लेकर बवाल हो गया। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मस्जिद तोड़ने की जिद पर अड़ गए। जिससे हालात गंभीर हो गए। हिदूवादी संगठनों का उनका कहना है कि गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर मस्जिद का निर्माण किया गया है, इसलिए मस्जिद अवैध है। जिसे ध्वस्त कर करना है। हालांकि, घटना की सूचना से पहले ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और रांझी इलाके में पहुंचे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को समझाइश दी और आश्वासन दिया कि मस्जिद की जमीन की जांच कराएंगे और उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की (MP News) जाएगी।

Advertisment

हिंदूवादी संगठनों ने की नारेबाजी

जानकारी के मुताबिक जबलपुर के रांझी इलाके के मढ़ई में स्थित एक मस्जिद को लेकर गुरुवार को तनाव के हालात पैदा हो गए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मस्जिद तोड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। कार सेवा करने के ऐलान के साथ मढ़ई इलाके में पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक नारेबाजी की और अवैध मस्जिद को तोड़ने की आवाज बुलंद (MP News) की।

अवैध मस्जिद को पानी- बिजली भी मुहैया कराई गई

रांझी के मढ़ई इलाके में स्थित इस मस्जिद को लेकर हिंदूवादी संगठनों में इसलिए नाराजी है क्योंकि यह मस्जिद गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर जबरन बना ली गई है। बताते हैं विशेष समुदाय के लोगों ने जल्दी-जल्दी मस्जिद का निर्माण कर लिया। इसके बाद देखते ही देखते इस मस्जिद में शहर के अलग-अलग इलाकों से विशेष समुदाय के लोग बड़ी तादाद में पहुंचने लगे हैं, इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस अवैध मस्जिद को सरकारी स्तर पर पानी-बिजली तक मुहैया कराई जा रही (MP News) है।

कार्यकर्ताओं ने दस्तावेज पेश दिखाए

हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि गायत्री बाल मंदिर की जमीन मस्जिद जबरन बनाई गई है। यह पूरी तरह से अवैध है। उन्होंने बताया कि यहां लूटपाट और चाकूबाजी होने लगी है। यहां के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे (MP News) हैं।

Advertisment

मस्जिद के आपपास पुलिस बल तैनात

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा है। कई थानों के बल की मौके पर तैनाती करने के साथ ही मस्जिद के पहुंच मार्ग को भी सील कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:Indore News: इंदौर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, साढ़े 5 हजार लीटर मिलावटी घी जब्त, राजस्थान से लाया गया

प्रशासन ने दी उचित कार्यवाही का अश्वासन

काफी देर तक प्रदर्शनकारियों की पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से चर्चा होती रही। इसके बाद प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मस्जिद के निर्माण की नए सिरे से जांच कराई जाएगी और दस्तावेजों का परीक्षण कर उचित कार्यवाही की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने ऐलान किया है कि अगर जल्द से जल्द प्रशासनिक तौर पर जांच कर अवैध मस्जिद को तोड़ने की कार्यवाही नहीं की गई तो वे खुद ही पहुंचकर मस्जिद को गिराने से पीछे नहीं (MP News) हटेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhopal Rape Case: भोपाल में मासूम की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चली रेप की बात

MP news एमपी न्यूज jabalpur news vishwa hindu parishad bajrang dal बजरंग दल जबलपुर न्यूज़ विश्व हिंदू परिषद Illegal Mosque in Jabalpur Gayatri Bal Mandir Police deployed near the mosque जबलपुर में अवैध मस्जिद गायत्री बाल मंदिर मस्जिद के पास पुलिस तैनात
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें