/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/hindu-nav-varsh.jpg)
नई दिल्ली। Hindu New Year 2023 अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार भले ही नया साल दो महीने पहले शुरू हो गया हो लेकिन हमारे हिंदू पंचांग के अनुसार नए साल की शुरूआत यानि हिन्दू नववर्ष की शुरूआत अगले महीने होने जा रही है। ज्योतिष के अनुसार इस बार नववर्ष की शुरूआत वृश्चिक लग्न में होने जा रही है। चूंकि बुधवार के दिन से ये शुरू हो रहे हैं इसलिए इस साल के राजा बुध और मंत्री शुक्र होंगे।
इस दिन से शुरू हो रहा है विक्रमी संवत 2080
इस साल हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत 2080 हिन्दू नव वर्ष 22 मार्च 2023, दिन बुधवार को मनाया जाएगा। इस नवसंवत्सर को पिंगल नामक संवत्सर के रूप में जाना जाएगा और इसकी वृश्चिक लग्न में होगी। इस पिंगल संवत के राजा बुध होंगे जबकि शुक्र इस संवत के मंत्री होंगे।
संवत्सर के कई नाम —
आपको बता दें हिन्दू नववर्ष के दिन से चैत्र नवरात्र की शुरूआत मानी जाती है। हिन्दू पंचांग में संवत्सर के कई नाम होते हैं। Hindu New Year 2023: हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल हिंदू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। हिन्दू नव वर्ष को और भी कई नामों से जाना जाता है जैसे संवत्सरारंभ, वर्षप्रतिपदा, विक्रम संवत् वर्षारंभ, गुडीपडवा, युगादि आदि। साथ ही इस दिन से ही चैत्र नवरात्रि भी आरंभ होती है। इस साल के संवत्सर का नाम पिंगल है। इसकी वृश्चिक लग्न में होगी। राजा बुध जबकि शुक्र इस संवत के मंत्री होंगे।
30 साल बन रहा दुर्लभ योग —
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस बार ​हिंदू नववर्ष पर 30 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। जब शनि देव ने कुंभ राशि में हैं। तो वहीं गुरु ग्रह 12 साल बाद मेष राशि में गोचर करेंगे। यहीं कारण है कि इस नव संवत्सर का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। जानकारों की मानें तो कुछ राशियां हैं जिनके लिए ये साल खास रहने वाला है।
इनके लिए शुभ होगा नया साल —
धनु राशि
अगर आपकी धनु राशि है तो आपके लिए जनवरी से ही शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल गई है। इतना ही नहीं 22 अप्रैल से गुरु भी अपनी पंचम स्थान में गोचर करेंगे। जो संतान संबंधी योग बनाएंगे। इसलिए संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा। हो सकता है आपको इस दौरान उच्च संस्थान में दाखिला मिल जाए। अगर आप प्रेम संबंधों में हैं तो आपका दिन मजबूत होगा। विवाह के योग भी बनते दिख रहे हैं। हो सकता है आर्थिक रूप से भी आपको अच्छा खासा लाभ होगा। स्थाई संपत्ति क्रय करने के भी योग हैं।
तुला राशि
नया साल तुला राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। आपके लिए शनि की ढैय्या का प्रभाव समाप्त हो गया है। तो वहीं गुरु की शुभ दृष्टि भी आप पर रहेगी। इतना ही नहीं आपकी कुंडली में सप्तम भाव में गुरू के गोचर से विवाह संबंधी बाधाएं भी दूर होंगी। विवाह के संयोग भी बनेंगे साथ ही साथ यदि आप कोर्ट- कचहरी के मामलों में उलझे हैं तो सफलता के योग बनते दिख रहे हैं। अगर आप पार्टनर शिप में कोइ काम कर रहे हैं तो लाभ होगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को हिंदू नववर्ष शुभ किस्मत पलट देगा। आपकी कुंडली में गुरु लाभ स्थान में होने के कारण ये समय आपको आय के नए साधन उपलब्ध कराएगा। अभी तक किया गया पुराना निवेश आपको लाभ दिलाएगा। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें