Advertisment

Hindu Nav Samvatsar 2080 : 22 मार्च से शुरू हो रहा है हिन्दू संवत्सर 2080, राजा बुध, मंत्री होंगे शुक्र, शिवचक्र के हाथों में है कमान

Hindu Nav Samvatsar 2080 : 22 मार्च से शुरू हो रहा है हिन्दू संवत्सर 2080, राजा बुध, मंत्री होंगे शुक्र, शिवचक्र के हाथों में है कमान hindu-nav-samvatsar-2080-hindu-samvatsar-is-starting-from-march-22-2080-king-mercury-minister-will-be-venus-command-is-in-the-hands-of-shivchakra-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Hindu Nav Samvatsar 2080 : 22 मार्च से शुरू हो रहा है हिन्दू संवत्सर 2080, राजा बुध, मंत्री होंगे शुक्र, शिवचक्र के हाथों में है कमान

नई दिल्ली। Hindu Nav Samvatsar 2080  22 मार्च से गुड़ी पड़वा के साथ हिन्दू नववर्ष की शुरूआत हो रही है। religion आपको बता दें बुधवार से संवत्सर 2080 शुरू हो रहा है। इस साल की खास बात ये हैं कि इस साल के राजा बुध तो मंत्री शुक्र होंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री (9893159724)के अनुसार इस वर्ष राजा बुध होने से सभी क्षेत्रों में महिलाओं का वर्चस्व होगा।

Advertisment

बीते वर्ष संवत्सर का नाम राक्षस संवत्सर था तो वहीं इस बार के संवत्सर का नाम नल संवत्सर nal samvatsar है। पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जिस वर्ष नल संवत्सर नाम होता है। वैसे तो बीते साल राक्षस संवत्सर होने से अच्छा फल नहीं था। पर इस बार बीते साल की अपेक्षा नल संवत्सर होने से अपेक्षाकृत अच्छा फल मिलेगा। इस वर्ष हालांकि फसलों को जंगली जीवों से हानि के योग बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं और इस बार हिन्दू नववर्ष में क्या खास होने वाला है।

कैसा होगा नए वर्ष का असर - Hindu Nav Samvatsar 2080 effect 
ज्योतिषाचार्या पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार इस वर्ष का प्राकृतिक रूप से साफ-साफ दिखाई देगा। फसलों को जंगली जीवों, इल्लियों, चूहों आदि से नुकसान की आशंका रहेगी। लेकिन इसी के साथ अनाज भी सस्ता होने के योग दिख रहे हैं। इसी के साथ चूंकि बुध इस साल का राजा होंगे। जिसके चलते हरी वस्तुओं के दाम बढ़ेंगे। तो वहीं महिलाओं का वर्चश्व भी बढ़ेगा।

इस साल आएंगे 13 महीने - Hindu Nav Samvatsar 2080 13 month
वैसे तो साल में 12 महीने होते हैं लेकिन इस साल हिन्दू नववर्ष में 13 महीने होंगे। वो इसलिए क्योंकि इस साल मलमास भी आएगा। इस साल सावन के दो महीने आएगे। जिसके 18 जुलाई से होगी। पहला सावन का महीना 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा। तो वहीं मलमास का महीना 18 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगा। महमास का महीना सावन के आधे 15 दिन और और भादौं के 15 दिन चलता हैं। इसलिए इस बार सावन दो महीने आएंगे।

Advertisment

क्या होता है संवत्सर -  Hindu Nav Samvatsar 2080 what is samvatsar 
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार 20 साल का एक संवत्सर होता है। ​इसमें 20 साल का एक चक्र ब्रहृमाए 20 साल विष्णु और 20 साल महेश यानि शिवजी का होता है। वर्तमान में शिवजी lord shiv के हाथों में कमान है। जो 40 साल बाद आई है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार शिव के चक्र में सभी चीजें उग्र, उत्पाद, प्रलय विघ्वंसक चीजें,  महामारी आदि होती हैं। कल यानि 22 मार्च से संवत्सर 2080 की शुरुआत होने जा रही है।

Panchak March 2023 : इस बार पंचकों में भी हो सकेंगे सभी शुभ काम, जानें क्या है कारण

Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि में घरों में क्यों नहीं काटना चाहिए नींबू, जानें धार्मिक कारण

Advertisment

publive-image

Astrology Religion chaitra navratri 2023 maa dugra Hindu Nav Samvatsar 2080
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें