Advertisment

Indore: हिंदू देवी-देवताओं को लेकर बांटी आपत्तिजनक सामग्री, तीन गिरफ्तार

Indore: हिंदू देवी-देवताओं को लेकर बांटी आपत्तिजनक सामग्री, तीन गिरफ्तार hindu-deities-again-humiliated-in-Indore-distributing-objectionable-books-three-arrested

author-image
Bansal news
Indore: हिंदू देवी-देवताओं को लेकर बांटी आपत्तिजनक सामग्री, तीन गिरफ्तार

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कुछ दिनों पहले एक कॉमेडियन द्वारा हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी वाला मामला थमा नहीं था कि एक और धर्मिक विवाद सामने आया है। इस मामले में भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि जेल में सजा काट रहे आरोपी बाबा रामपाल के अनुयायियों ने हिंदू देवी-देवताओं से जुड़ी आपत्तिजनक किताबें बितरित की हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने भी सख्ती से एक्शन लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यहां कुछ दिन पहले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने एक शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसको लेकर फारुकी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Advertisment

यह है पूरा मामला
दरअसल शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी चौराहे पर तीन लोग खुद को बाबा रामपाल का अनुयायी बताकर कुछ पुस्तकें बांट रहे थे। इसी समय यहां से भाजपा नेता और पूर्व पार्षद लोकेंद्र सिंह गुजरे। लोकेंद्र की नजर इस सामग्री पर पड़ी। इन किताबों के शीर्ष पृष्ठ पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के विवादित फोटो बने हुए थे। वहीं इन किताबों में तीर्थ नदियां और तर्पण के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखीं थीं। इसके बाद लोकेंद्र सिंह यह सामग्री बांट रहे लोगों को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्नूपूर्णा सीएसपी बीपीएस परिहार ने मामले को लेकर कहा सामग्री की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जानकारी सही मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ धारा 295 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Bansal Group Bansal News Breaking News police bansal bhopal news bansal mp news giraftar bansal mp today news bhopal aropi indore bjp neta hindu dharm MP CG Bhopal CG Breakingm News apman janak samgri bhagwan ka apman devi devta dharmik dhedchad dharmik samgri hindu god insulted indore me apman lokendra singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें