/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/26-JANUARY-HINDI-WISHESH.webp)
Republic Day Wishes in Hindi: गणतंत्र दिवस भारत का सबसे गौरवशाली दिन है, जिसे देश के लोकतांत्रिक संविधान के लागू होने की वर्षगांठ के रूप में 26 जनवरी 1950 से मनाया जा रहा है।
इस दिन राष्ट्रपति तिरंगा फहराकर राष्ट्र को नमन करते हैं, और देशवासी शहीदों व सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय होने पर गर्व महसूस करते हैं।
आज हम आपको गणतंत्र दिवस पर अपने करीबियों को भेजने के लिए देशभक्ति मैसेज बताएंगे. जिन्हें आप अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं.
हर एक दिल में हिंदुस्तान है, राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम, इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/26-JANUARY-WISHESH-1-300x180.webp)
विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी, गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/26-JANUARY-WISHESH-2-300x180.webp)
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे, देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/26-JANUARY-WISHESH-3-300x180.webp)
न भूलेगा देश कभी वह नजारा जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला,उन लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी चलो आज उन वीर सपूतों को करें नमन।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/26-JANUARY-WISHESH-4-300x180.webp)
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान का है
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/26-JANUARY-WISHESH-5-300x180.webp)
आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/26-JANUARY-WISHESH-6-300x180.webp)
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/26-JANUARY-WISHESH-7-300x180.webp)
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए, और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/26-JANUARY-WISHESH-8-300x180.webp)
झुककर करो उनको सलाम, जिनके हिस्से में आया ये मुकाम
खुशनसीब हैं वो लोग, जिनका खून आया देश के काम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/26-JANUARY-WISHESH-9-300x180.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें