/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/kcm2.jpg)
HINDI DIWAS: कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से हिंदी दिवस न मनाने का अनुरोध किया है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नाम पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 'हिंदी दिवस'न मनाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में 'हिंदी दिवस' मनाया गया तो यह कन्नड़ लोगों के लिए अपमानजनक होगा।
कन्नड के साथ अन्याय होगा
कर्नाटक के पूर्व सीएम ने सीएम को लिखी पत्र कहा, "कर्नाटक में 14 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम को जबरदस्ती मनाना, राज्य सरकार द्वारा कन्नड़ के साथ अन्याय होगा। मैं आग्रह करता हूं कि ऐसा कोई कारण नहीं है जिससे कर्नाटक सरकार को टैक्सपेयर्स के पैसे का इस्तेमाल करके हिंदी दिवस मनाना चाहिए।"
https://twitter.com/JanataDal_S/status/1569291511262752768?s=20&t=f4kLGZMd4kEwheUU-PRkfg
विशेष भाषा का जश्न मनाना अन्याय है
उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, "हजारों भाषाएं और बोलियां, 560 से अधिक रियासतें, और विविध सामाजिक व सांस्कृतिक प्रथाएं भारत को एक "महान संघ" बनाती हैं। ऐसी भूमि में, एक विशेष भाषा का जश्न मनाना अन्याय है ...।" हालांकि इससे पहले भी कुमारस्वामी ने किसी एक भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा देने का विरोध किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें