Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 29 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रस्तुत है 29 जुलाई 2023 की Hindi Current Affairs MCQs.

author-image
Shyam Nandan
Hindi Current Affairs MCQs: 29 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs - 29 July 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 29 जुलाई 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

प्रश्न: वाइल्डलाइफइंस्टीट्यूटऑफइंडियाकेअनुसार785बाघोंकेसाथनिम्नलिखितमेंकौन-साराज्यभारतकेटाइगरस्टेटबना?

A. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

B. उत्तराखंड (Uttarakhand)

C. पश्चिम बंगाल (West Bengal)

D. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

उत्तर (Ans): D. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)

प्रश्न: हालहीमेंविश्वकीकिसपर्वतश्रृंखलामेंनदीकेपानीकीबूंदोंकोचट्टानोंमेंखोजकरएकअद्भुतखोजकीहै?

Advertisment

A. आल्पस पर्वत श्रृंखला, यूरोप (Alps Mountain Range, Europe)

B. एंडीज पर्वत श्रृंखला, दक्षिण अमेरिका (Andes Mountain Range, South America)

C. रॉकी पर्वत श्रृंखला, उत्तर अमेरिका (Rocky Mountain Range, North America)

D. हिमालय पर्वत श्रृंखला, एशिया (Himalaya Mountain Range, Asia)

उत्तर (Ans): D. हिमालयपर्वतश्रृंखला, एशिया (Himalaya Mountain Range, Asia)

नोट(Note):भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) और जापान के नीगाता विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने हिमालय श्रृंखला में पानी की बूंदों को चट्टानों में खोज की। पानी की ये बूंदें लगभग 600 मिलियन साल पुरानी बताई जा रही है, जो एक प्राचीन समुद्र से आए थे।

Advertisment

प्रश्न: स्टैंडर्डचार्टर्डरिसर्चकेअनुसारभारतकीइकॉनमीकेवर्ष2030तककितनेट्रिलियनडॉलरतकपहुंचनेकीसंभावनाहै?

A. 4 ट्रिलियन डॉलर (4 Trillion Dollar)

B. 6 ट्रिलियन डॉलर (6 Trillion Dollar)

C. 8 ट्रिलियन डॉलर (8 Trillion Dollar)

D. 10 ट्रिलियन डॉलर (10 Trillion Dollar)

उत्तर (Ans): B. 6ट्रिलियनडॉलर (6 Trillion Dollar)

प्रश्न: हालमेंचर्चितमाचैलमातावार्षिकयात्राकासंबंधनिम्नलिखितमेंसेभारतकेकिसराज्यसेहै?

A. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

B. जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)

C. गुजरात (Gujarat)

D. उत्तराखंड (Uttarakhand)

उत्तर (Ans): B. जम्मूऔरकश्मीर (Jammu and Kashmir)

प्रश्न: निम्नलिखितमेंसेकिसशतरंजखिलाड़ीकोभारतका83वांग्रैंडमास्टरहोनेकागौरवप्राप्तहुआहै?

Advertisment

A. विघ्नेश एनआर (Vignesh NR)

B. सायंतन दास (Sayantan Das)

C. प्रणीत वुप्पला (Prraneeth Vuppala)

D. आदित्य सामंत (Aditya Samant)

उत्तर (Ans): D. आदित्यसामंत (Aditya Samant)

प्रश्न: हालहीमेंचर्चितरहायुगेयुगीनभारत (Yuge Yugeen Bharat) क्याहै?

A. विश्व का सबसे बड़ा विरासत संग्रहालय

B. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पुस्तक

C. भारत के महापुरुषों का गाथा-संग्रह

D. वर्ष 2023 के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित पुस्तक

उत्तर (Ans): A. विश्वकासबसेबड़ाविरासतसंग्रहालय

world-largest-museum-yuge-yugeen-bharat-museum

नोट(Note):विश्व के सबसे बड़े विरासत संग्रहालय/म्यूजियम का निर्माण भारत एक नई दिल्ली में किया जा रहा है। इसका नाम ‘युगे युगीन भारत’ रखा गया है। यह 1.17 लाख वर्ग मीटर में विस्तृत होगा, जिसमें 950 कक्ष होंगे।

प्रश्न: भारतकेअंतरराष्ट्रीययुवापर्वतारोहीनीतीशसिंहनेहालहीमेंमाउंटअरारतशिखरपरचढ़नेमेंसफलताप्राप्तकिया।यहपर्वतशिखरकिसदेशमेंस्थितहै?

A. तुर्किये (Turkie)

B. इजरायल (Israel)

C. मिस्र (Egypt)

D. मंगोलिया (Mongolia)

उत्तर (Ans): A. तुर्किये (Turkie)

नोट (Note): माउंट अरारत तुर्किये की सबसे ऊँची चोटी है, जो 16,854 फीट ऊंची है।

प्रश्न: ऑस्ट्रेलियाकासर्वोच्चसाहित्यसम्मानमाइल्सफ्रैंकलिनसाहित्यपुरस्कार2023’ (Miles Franklin Literary Prize 2023) हालहीमेंनिम्नलिखितमेंसेकिसेप्रदानकियागयाहै?

A. थिया एश्ले (Thea Astley)

B. जेसिका एंडरसन (Jessica Anderson)

C. शंकरी चंद्रन (Shankari Chandran)

D. टिम विंटन (Tim Winton)

उत्तर (Ans): C. शंकरीचंद्रन (Shankari Chandran)

प्रश्न: एकरिपोर्टकेअनुसार, हालहीमेंनिम्नलिखितकिसदेशकीजनसंख्यावर्ष2022में8लाखकमहोगईहै?

A. जापान (Japan)

B. चीन (China)

C. यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)

D. इथियोपिया (Ethiopia)

उत्तर (Ans): A. जापान (Japan)

प्रश्न: निम्नलिखितमेंसेकिसराज्यकोहालहीमेंआधिकारिकतौरपरलम्पीस्किनडिजीजपॉजिटिवराज्य’ (Lumpy Skin Disease Positive State) घोषितकियागयाहै?

A. नागालैंड (Nagaland)

B. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

C. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)

D. ओडिशा (Odisha)

उत्तर (Ans): A. नागालैंड (Nagaland)

प्रश्न: राष्ट्रीयशिक्षानीति2020कीतीसरीवर्षगांठकेअवसरपर 29 जुलाई, 2023 कोअखिलभारतीयशिक्षासमागमनिम्नलिखितमेंसेकिसस्थानपरआयोजितकियागया?

A. नई दिल्ली (New Delhi)

B. जयपुर (Jaipur)

C. बेंगलुरु (Bengaluru)

D. श्रीनगर (Shrinagar)

उत्तर (Ans): A. नईदिल्ली (New Delhi)

ये भी पढ़ें:

>> Hindi Current Affairs MCQs: 28 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 27 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 26 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 25 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 24 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, 29 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स MCQs, 29 July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs, July 2023 Latest Current Affairs MCQs, करेंट अफेयर्स MCQs 2023, Current Affairs MCQs Today in Hindi, Ghatnachakra MCQs, घटनाचक्र MCQs, Hindi Current Affairs Vastunishth Prashn

Hindi Current Affairs MCQs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें