Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 27 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रस्तुत है 27 जुलाई 2023 की  Hindi Current Affairs MCQs

author-image
Shyam Nandan
Hindi Current Affairs MCQs: 27 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs - 27 July 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) के विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रस्तुत है 27 जुलाई 2023 की महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs).

Advertisment

ये चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और ने सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जरुरी हैं.

प्रश्न: प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई, 2023 को गुजरात के किस शहर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) को राष्ट्र को समर्पित किया?

A. राजकोट (Rajkot)

B. गांधीनगर (Gandhinagar)

C. बड़ौदा (Vadodara)

D. अहमदाबाद (Ahmadabad)

उत्तर (Ans): A. राजकोट (Rajkot)

प्रश्न: 27 जुलाई, 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 14वीं किस्त के अंतर्गत कुल कितनी राशि किसानों के खातों में जमा की गई?

Advertisment

A. 17 हजार करोड़ रुपये (Rs 17 Thousand Crore)

B. 18 हजार करोड़ रुपये (Rs 18 Thousand Crore)

C. 19 हजार करोड़ रुपये (Rs 19 Thousand Crore)

D. 20 हजार करोड़ रुपये (Rs 20 Thousand Crore)

उत्तर (Ans): A. 17 हजार करोड़ रुपये (Rs 17 Thousand Crore)

प्रश्न: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences - MoES) ने 27 जुलाई, 2023 को अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया। इस मंत्रालय की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी?

A. 2006 में (In 2006)

B. 2007 में (In 2007)

C. 2008 में (In 2008)

D. 2009 में (In 2009)

उत्तर (Ans): A. 2006में (In 2006)

नोट (Note):जुलाई 2006 में, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति अधिसूचना के माध्यम से महासागर विकास मंत्रालय (1981 में स्थापित) को नए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences - MoES) में पुनर्गठित किया गया था।

प्रश्न: 27 जुलाई, 2023 को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के द्वारा चर्चित पैरा-एथलीट सतेंद्र सिंह लोहिया को सम्मानित किया गया सतेंद्र सिंह लोहिया किस एथलेटिक्स/खेल से संबंधित हैं?

Advertisment

A. शॉट पुट (Shot Put)

B. जैवलीन थ्रो (Javelin Throw )

C. स्विमिंग (Swimming)

D. डिस्कस थ्रो (Discus Throw)

उत्तर (Ans): C. स्विमिंग (Swimming)

प्रश्न: 27 जुलाई, 2023 को भारत में पहली बार आयोजित की जा रही एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस शहर में किया गया?

A. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)

B. गुरुग्राम (Gurugram)

C. फरीदाबाद (Faridabad)

D. गाज़ियाबाद (Ghaziabad)

उत्तर (Ans): A. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)

प्रश्न: प्रकृति और प्रकृति संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूकता में अभिवृद्धि के लिए प्रतिवर्ष विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस(World Nature Conservation Day) निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया जाता है?

A. 27 जुलाई (July 27)

B. 28 जुलाई (July 28)

C. 29 जुलाई (July 29)

D. 30 जुलाई (July 30)

उत्तर (Ans): B. 28 जुलाई (July 28)

नोट (Note):विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2023 का थीम (World Nature Conservation Day Theme 2023) ‘वन और आजीविका: मनुष्य और पृथ्वी (ग्रह) का संपोषण’ (Forests And Livelihoods: Sustaining People And Planetहै।

Advertisment

प्रश्न: हाल ही में बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश(Chief Justice of High Court of Bombay) के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?

A. नितिन जामदार (Nitin Jamdar)

B. सुनील बी शुक्रे (Sunil B. Shukre)

C. के.आर. श्रीराम (K.R. Shriram)

D. देवेन्द्र कुमार उपाध्याय (Devendra Kumar Upadhyaya)

उत्तर (Ans): D. देवेन्द्र कुमार (Devendra Kumar Upadhyaya)

प्रश्न: लोकप्रिय फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने हाल ही में किस बैंक के साथ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Co-Branded Credit Card) लॉन्च किया है?

A. आईसीआईसी बैंक (ICICI Bank)

B. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

C. एक्सिस बैंक (Axis Bank)

D. सिटी बैंक (City)

उत्तर (Ans): B. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

प्रश्न: मुंबई के समीप स्थित किस रेलवे स्टेशन कोजुलाई 2023 में यूनेस्को का एशिया प्रशांत सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार2023 (UNESCO's Asia Pacific Cultural Heritage Award 2023) प्रदान किया गया है?

A. माटुंगा (Matunga)

B. भायखला (Byculla)

C. अंधेरी (Andheri)

D. बोरीवली (Borivali)

उत्तर (Ans): B. भायखला (Byculla)

प्रश्न: भारत की पहली कैनाबिस मेडिसिन परियोजना (Cannabis Medicine Project) के नेतृत्व का दायित्व निम्नलिखित में से किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश को दिया गया है?

A. जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir)

B. लद्दाख (Ladakh)

C. सिक्किम (Sikkim)

D. त्रिपुरा (Tripura)

उत्तर (Ans): A. जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir)

प्रश्न: हाल ही में मृत शरीर का सम्मान विधेयक 2023 (Honour of Dead Body Bill, 2023) निम्नलिखित में से किस राज्य ने पारित किया है?

A. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

B. राजस्थान (Rajasthan)

C. केरल (Kerala)

D. तमिलनाडु (Tamil Nadu)

उत्तर (Ans): B. राजस्थान (Rajasthan)

प्रश्न: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO)द्वारा पीएसएलवी-सी56(PSLV-C56) रॉकेट से लॉन्च किया जाने वाला डीएस-एसएआर मिशन (DS-SAR Satellite Mission) निम्नलिखित में किस देश से संबंधित है?

A. उज्बेकिस्तान (Uzbekistan)

B. फ़्रांस (France)

C. दक्षिण अफ्रीका (South Africa)

D. सिंगापुर (Singapore)

उत्तर (Ans): D. सिंगापुर (Singapore)

ये भी पढ़ें:

>> Hindi Current Affairs MCQs: 26 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 25 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Hindi Current Affairs MCQs: 24 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs MCQs: 23 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs MCQs: 22 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, 27 जुलाई2023 करेंटअफेयर्सMCQs, 27 July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs, July 2023 Latest Current Affairs MCQs, करेंटअफेयर्सMCQs 2023, Current Affairs MCQs Today in Hindi, Ghatnachakra MCQs, घटनाचक्र MCQs, Hindi Current Affairs Vastunishth Prashn

Hindi Current Affairs MCQs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें